Question :

मध्यप्रदेश सरकार का पंचायती राज में नया प्रयोग कलेक्टर के पद को-


A) कमजोर बनाता है
B) शक्तिशाली बनाता है
C) निष्प्रयोज्य बनाता है
D) नई भूमिका देता है

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में पंचायतों की स्थापना के बाद कलेक्टरों की भूमिका में काफी परिवर्तन आया है अब वह नियामकीय कार्यो के साथ-साथ विकासात्मक कार्यो के लिए जिम्मेदार है, इस तरह पंचायती राज में कलेक्टर की भूमिका बदल गई है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का लिंगानुपात क्या है?


A) 912 : 1000
B) 915 : 1000
C) 919 : 1000
D) 931 : 1000

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित नगरों में से किसकी जनसंख्या बीस लाख से अधिक है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) जबलपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के सबसे कम साक्षरता दर प्रतिशत वाले जिलों का सही क्रम बताइए-


A) झाबुआ, बढ़वानी, श्योरपुर, सीधी, धार
B) बड़वानी, झाबुआ, श्योरपुर, सीधी, धार
C) अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, श्योपुर, धार
D) श्योपुर, झाबुआ, बड़वानी, तथा धार, सीधी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सूती कपड़ा का उत्पादन केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) धार
C) झाबुआ
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer