Question :

मध्यप्रदेश के उस समूह को चुनिए जिसकी 50 प्रतिशत से भी अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?


A) खण्डवा, बैतूल, होशंगाबाद
B) गुना, राजगढ़, मन्दसौर
C) नीमच, रतलाम, झाबुआ
D) रायसेन, शाजापुर, मण्डला

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के खण्डवा, बैतूल, होशंगाबाद, बालाघाट जिले प्रदेश के ऐसे जिले हैं जिनकी 50 प्रतिशत से भी अधिक भूमि वन आच्छादित भूमि के अन्तर्गत है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का अनुसूचित जनजाति की प्रतिशतता के हिसाब से देश में कौन-सा स्थान है?


A) 11वाँ
B) 13वाँ
C) 15वाँ
D) 17वाँ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् (वर्ष 2012 तक) कितने जिले थे?


A) 45
B) 50
C) 55
D) 60

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का बैंक नोट प्रेस मुद्रणालय कहाँ है?


A) नेपानगर
B) देवास
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?


A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर

View Answer