Question :

वर्ष 2013-14 के बजट में अनुसूचित जनजाति उपयोजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया था?


A) 11,797 करोड़ रु
B) 2132 करोड़ रु
C) 8232 करोड़ रु
D) 10,350 करोड़ रु

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश सरकार ने अपने 2013-14 के बजट में अनुसूचित जाति एवं जनजाति उपयोजना व्यय की पिछली राशि 10,350 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,797 करोड़ रुपये कर दी है। यह राशि पिछली राशि से 1447 करोड़ रुपये अधिक है।


Related Questions - 1


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 2


बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?


A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इन्डोर स्टेडियम निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?


A) ग्वालियर
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किस/किन जिलों में एकीकृत आदिवासी डेयरी विकास परियोजना संचालित की जा रही है?

 

(अ) शहडोल

(ब) मण्डला

(स) सीधी

(द) बालाघाट

(क) छिंदवाड़ा

 

सही कोड का चयन करें :


A) अ, ब, स
B) ब, स, द
C) ब, द, क
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी निम्नलिखित में किसे कहा जाता है?


A) बालाघाट
B) सिंगरौली
C) अशोकनगर
D) टीकमगढ़

View Answer