Question :

हलाली नहर से लाभान्वित होने वाला जिला कौन-सा है?


A) विदिशा
B) रायसेन
C) A एवं B दोनों
D) केवल A

Answer : A

Description :


हलाली नहर, हलाली नदी पर निर्मित हलाली परियोजना (अशोक सागर परियोजना) मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से निकाली गई है। इस नहर से प्रदेश के विदिशा तथा रायसेन जिले लाभान्वित होंगे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की पहली आदिवासी पंचायत कहाँ आयोजित की गई?


A) भोपाल
B) भिण्ड
C) दतिया
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लता मंगेशकर सम्मान सुगम संगीत के लिए दिया जाता है यह कितनी धनराशि का है? 


A) 50 हजार
B) 1 लाख
C) 2 लाख
D) 3 लाख

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित युग्मों में असत्य बताइए-


A) पावागिरि - खरगौन
B) उदयगिरि - शहडोल
C) अमरकण्टक - शहडोल
D) भर्तृहरि गुफा - धार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश उत्सव का आयोजन कहाँ होता है?


A) इन्दौर में
B) उज्जैन में
C) दिल्ली में
D) मैहर में

View Answer