Question :

मध्यप्रदेश का न्यूनतम वर्षा वाला स्थान कौन-सा है?


A) रीवा
B) मन्दसौर
C) रायसेन
D) मुरैना

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की वार्षिक वर्षा का औसत 112 सेमी. है, जबकि अधिकतम वर्षा पचमढ़ी में 200 सेमी. के लगभग होती है। प्रदेश के भिण्ड में सबसे कम वर्षा 55 सेमी. होती है, ग्वालियर, नीमच एवं मुरैना भी कम वर्षा वाले जिले हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे सिंचित जिला कौन है?


A) ग्वालियर
B) छिन्दवाड़ा
C) जबलपुर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किमी. के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?


A) महू
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) नगरी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

स्थल दर्शनीय स्थल
(अ) चित्रकूट (1) मान्धाता मंदिर
(ब) मैहर (2) राम मंदिर
(स) ओरछा (3) माँ शारदा मंदिर
(द) ओंकारेश्वर (4) पौराणिक स्थल

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 1 4 3 2
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में किन जिलों को कपास की खेती के कारण सफेद सोने का क्षेत्र कहते हैं?


A) रतलाम, हरदा
B) खण्डवा, खरगौन
C) उज्जैन, टीकमगढ़
D) कटनी, उमरिया

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-


A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763

View Answer