Question :

मध्यप्रदेश का न्यूनतम वर्षा वाला स्थान कौन-सा है?


A) रीवा
B) मन्दसौर
C) रायसेन
D) मुरैना

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की वार्षिक वर्षा का औसत 112 सेमी. है, जबकि अधिकतम वर्षा पचमढ़ी में 200 सेमी. के लगभग होती है। प्रदेश के भिण्ड में सबसे कम वर्षा 55 सेमी. होती है, ग्वालियर, नीमच एवं मुरैना भी कम वर्षा वाले जिले हैं।


Related Questions - 1


रानी दुर्गावती संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) मंडला
B) साँची
C) महेश्वर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


कत्था किस वृक्ष की लकड़ी से बनाया जाता है?


A) खैर
B) सागौन
C) महोगनी
D) साल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्न में से किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया है?


A) पारसी
B) सिक्ख
C) जैन
D) यहूदी

View Answer

Related Questions - 4


देश की प्रथम केन्द्रीय पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित की जाएगी?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 5


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer