Question :
A) शिवपुरी
B) विदिशा
C) जबलपुर
D) रायसेन
Answer : A
प्रदेश का प्रथम बालिका शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया जायेगा?
A) शिवपुरी
B) विदिशा
C) जबलपुर
D) रायसेन
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग का पहला प्रथम बालिका शारीरिक महाविद्यालय शिवपुरी में खुलेगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 1 करोड़ 8 लाख का बजट स्वीकृत किया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा-विभाग का एकमात्र बालक शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी में संचालित है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की कौन-सी रानी झाँसी की रानी की तरह ही विख्यात् है?
A) रानी दुर्गावती
B) कमला बाईं
C) रानी अवन्ति बाई
D) रानी अहिल्या बाई
Related Questions - 3
Related Questions - 4
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 5
असत्य युग्म का चयन करें:
उद्योग | शहर |
(A) सल्फ्युरिक एसिड | खण्डवा |
(B) कीटनाशक दवाई | भोपाल |
(C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप | जबलपुर |
(D) कास्टिक सोडा | अमलाई, नेपानगर एवं नागदा |
A) A
B) B
C) C
D) D