Question :

सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

Answer : D

Description :


1956 से पूर्व मध्यप्रदेश तीन स्टेटों में विभाजित था। जिनमें स्टेट-ए की राजधानी नागपुर थी। मध्य-भारत का नाम स्टेट-बी को दिया गया और बघेलखण्ड को स्टेट-ए में शामिल किया गया था। स्टेट-बी की दो राजधानियाँ इन्दौर एवं ग्वालियर को बनाया गया था।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश की सीमाएँ किस राज्य से नहीं मिलतीं?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) उड़ीसा
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश ने वनों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?


A) 1968
B) 1970
C) 1972
D) 1978

View Answer

Related Questions - 3


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहाँ है?


A) शहडोल
B) महू
C) देवास
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 5


ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालब की स्मृति में कराया था, इस किले से राजा महीपाल का भी सम्बन्ध था, उन्होंने निर्माण कराया था-


A) मान मन्दिर
B) सास बहु का मन्दिर
C) तेली का मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

View Answer