Question :

सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

Answer : D

Description :


1956 से पूर्व मध्यप्रदेश तीन स्टेटों में विभाजित था। जिनमें स्टेट-ए की राजधानी नागपुर थी। मध्य-भारत का नाम स्टेट-बी को दिया गया और बघेलखण्ड को स्टेट-ए में शामिल किया गया था। स्टेट-बी की दो राजधानियाँ इन्दौर एवं ग्वालियर को बनाया गया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में 'पार्क इण्टरप्रिवेन्शन' योजना लागू की गई है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 3


राज्य वेतन आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?


A) दिनेश जुगरान
B) नरेश पुरोहित
C) ए.के. अग्रवाल
D) सी.के. चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार’ और ‘भूमका’ को अति सम्मान प्राप्त है?


A) सहरिया
B) कोरकू
C) भारिया
D) मुरिया

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में कृषि उपकरण फैक्ट्री निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) खण्डवा
D) विदिशा

View Answer