Question :

सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

Answer : D

Description :


1956 से पूर्व मध्यप्रदेश तीन स्टेटों में विभाजित था। जिनमें स्टेट-ए की राजधानी नागपुर थी। मध्य-भारत का नाम स्टेट-बी को दिया गया और बघेलखण्ड को स्टेट-ए में शामिल किया गया था। स्टेट-बी की दो राजधानियाँ इन्दौर एवं ग्वालियर को बनाया गया था।


Related Questions - 1


निम्न में गलत जोड़ा है-


A) असीरगढ़ किला - बुरहानपुर
B) खरबूजा महल - धार
C) सास-बहू मन्दिर - ग्वालियर
D) इत्रदार महल - होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


वनों का शत-प्रतिशत राष्ट्रीयकरण करने वाला प्रदेश है-


A) मध्यप्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का कौन-सा सम्मान राष्ट्रीय स्तर की हिंदी कविता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
B) किशोर कुमार सम्मान
C) शरद जोशी सम्मान
D) इंदिरा गाँधी राज्य पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


नवनिर्मित अलीराजपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है?


A) 2,50,256 हेक्टेयर
B) 2,68,958 हेक्टेयर
C) 3,02,352 हेक्टेयर
D) 2,90,326 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


मोटाकोईतुर किसकी उपजनजाति हैः


A) सहरिया
B) अगरिया
C) कोरकू
D) माड़िया

View Answer