Question :

सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

Answer : D

Description :


1956 से पूर्व मध्यप्रदेश तीन स्टेटों में विभाजित था। जिनमें स्टेट-ए की राजधानी नागपुर थी। मध्य-भारत का नाम स्टेट-बी को दिया गया और बघेलखण्ड को स्टेट-ए में शामिल किया गया था। स्टेट-बी की दो राजधानियाँ इन्दौर एवं ग्वालियर को बनाया गया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की वह कौन सी नदी है, जो चम्बल में नहीं मिलती है?


A) नर्मदा
B) कालीसिंध
C) कुँवारी
D) कुनू नदी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में जड़ी-बूटी बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) पाताल कोट
B) सुनहरी पहाड़ियाँ
C) पनार पानी
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा गाँधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) सतना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश के वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में घोषित पुरस्कार की राशि कितनी रखी है?


A) 50 लाख
B) 1 लाख
C) 1.5 लाख
D) 2 लाख

View Answer