Question :

सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

Answer : D

Description :


1956 से पूर्व मध्यप्रदेश तीन स्टेटों में विभाजित था। जिनमें स्टेट-ए की राजधानी नागपुर थी। मध्य-भारत का नाम स्टेट-बी को दिया गया और बघेलखण्ड को स्टेट-ए में शामिल किया गया था। स्टेट-बी की दो राजधानियाँ इन्दौर एवं ग्वालियर को बनाया गया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कौन-सी समिति जिलों के पुनर्गठन से संबंधित है?


A) बी. आर. दुबे
B) एम. एस. सिंहदेव समिति
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में स्थित नेपानगर निम्नलिखित मे किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है?


A) रेशम
B) अखबारी कागज
C) लोहा एवं इस्पात
D) सीमेन्ट

View Answer

Related Questions - 3


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


कमाल मौला की मस्जिद मध्यप्रदेश के किस जिले में है?


A) ग्वालियर
B) हरदा
C) उमरिया
D) धार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित समाचार-पत्र एवं उनके प्रकाशन केंद्र् का कौन सा युग्म सही नहीं है?


A) नवीन दुनिया - जबलपुर
B) दैनिक भास्कर - ग्वालियर
C) विक्रम दर्शन - उज्जैन
D) नई विधा – वीर संतरी

View Answer