Question :

सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

Answer : D

Description :


1956 से पूर्व मध्यप्रदेश तीन स्टेटों में विभाजित था। जिनमें स्टेट-ए की राजधानी नागपुर थी। मध्य-भारत का नाम स्टेट-बी को दिया गया और बघेलखण्ड को स्टेट-ए में शामिल किया गया था। स्टेट-बी की दो राजधानियाँ इन्दौर एवं ग्वालियर को बनाया गया था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में मदनमहल कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) टीकमगढ़
C) रतलाम
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसा नगर चम्बल नदी के किनारे स्थित नहीं है?


A) महू
B) श्योपुर
C) मंदसौर
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध ____________ हैं?


A) संज्ञेय
B) जमानतीय
C) शमनीय
D) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दंडनीय

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में सर्वाधिक समाचार-पत्र कहाँ से प्रकाशित होते हैं?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer