Question :

शिक्षक नियुक्ति घोटाले में कौन-से मंत्री को त्याग-पत्र देना पड़ा?


A) जुगल किशोर
B) जयन्त मकाया
C) मोती कश्यप
D) पारसचन्द जैन

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के जल संसाधन राज्य मंत्री जुगल किशोर बागड़ी को राज्यमंत्री परिषद् से त्याग-पत्र देना पड़ा, क्योकि स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति में घोटाले के संबंद में लोकायुक्त पुलिस ने उनके विरुद्ध आरोप-पत्र दायर किया था।


Related Questions - 1


वर्ष 2009-10 का राष्ट्रीय चंद्रशेखर आजाद पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?


A) विवेकानंद केंद्र
B) श्री योगेन्द्र
C) प्रकाश चंद्र्
D) जीव सेवा संस्थान, बैरागढ़

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित संगीतकारों को उनके सम्बन्ध क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए।

 

संगीतकार स्थान
 (अ) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ  (1) ख्याल गायन
 (ब) उस्ताद अमीर खाँ  (2) सरोद वादन
 (स) महाराज चक्रधर सिंह  (3) तराना एवं ख्याल गायन
 (द) कुमार गंधर्व  (4)  तबला वादन

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का साँची किस बात के लिए मशहूर है?


A) सफेद शेर
B) मार्बल रॉक्स
C) आदिवासी कला
D) बौद्ध स्तूप

View Answer

Related Questions - 4


काली सिंध नदी के किनारे कौन सा नगर बसा है?


A) कटनी
B) सोनकच्छ
C) उज्जैन
D) बीना

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस पठार में चौपायों को संख्या सर्वाधिक है?


A) मालवा
B) रीवा
C) बुंदेलखण्ड
D) बघेलखण्ड

View Answer