Question :
A) इन्दौर में
B) सागर में
C) झाबुआ में
D) भोपाल में
Answer : D
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित हैः
A) इन्दौर में
B) सागर में
C) झाबुआ में
D) भोपाल में
Answer : D
Description :
भोपाल में स्थित मानव संग्रहालय एक मानव-विज्ञान संग्रहालय है। यह संग्रहालय भारत के संदर्भ में विशेष रुप से संस्कृति और मानव विकास की एकीकृत कहानी प्रस्तुत करता है। इस संग्रहालय को इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय या राष्ट्रीय मानवजाति संग्रहालय के नाम से भी जाना जाता है।
Related Questions - 1
भोपाल किसके लिए प्रसिद्ध है?
A) विधानसभा भवन
B) भारत-भवन
C) झीलों के लिए
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में वर्ष 2010-11 को किस वर्ष के रूप में मनाया गया था?
A) वन वर्ष
B) बाँस वर्ष
C) वन्यजीव वर्ष
D) खाद्य सुरक्षा वर्ष
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
समारोह/उत्सव आयोजन स्थल
A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश ने अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी?
A) 2 अक्टूबर, 1986
B) 3 अगस्त, 1986
C) 19 नवम्बर, 1985
D) 26 मई, 1985
Related Questions - 5
मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-
A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763