Question :

मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का चूना पत्थर केलसाइट एवं रॉकफास्फेट के उत्पादन में द्वितीय स्थान है, डायस्पोर, फिलालाइट, ताम्र अयस्क, स्लेट उत्पादन में प्रथम स्थान है, जबकि मैंगनीज, गेरु एवं अग्निमिट्टी (फायरक्ले) के उत्पादन में देश में तीसरा स्थान प्राप्त है।


Related Questions - 1


उस्ताद निसार हुसैन खाँ का सम्बन्ध हैः


A) चित्रकला से
B) संगीत से
C) रंगमंच से
D) बाँसुरी वादन से

View Answer

Related Questions - 2


लक्ष्मीबाई की समाधि मध्य प्रदेश के किस स्थान पर है?


A) ग्वालियर
B) झांसी
C) सतना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


आई.एस.ओ. प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का कौन-सा डी.आई. ऑफिस है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में जनजाति संग्रहालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) ग्वालियर
B) छिंदवाडा
C) राजगढ़
D) खण्डवा

View Answer