Question :

मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का चूना पत्थर केलसाइट एवं रॉकफास्फेट के उत्पादन में द्वितीय स्थान है, डायस्पोर, फिलालाइट, ताम्र अयस्क, स्लेट उत्पादन में प्रथम स्थान है, जबकि मैंगनीज, गेरु एवं अग्निमिट्टी (फायरक्ले) के उत्पादन में देश में तीसरा स्थान प्राप्त है।


Related Questions - 1


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में किस क्षेत्र से टंगस्टन प्राप्त होता है?


A) ग्वालियर क्षेत्र
B) बघेलखण्ड क्षेत्र
C) होशंगाबाद क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


गलत युग्म का चयन करें:

 

खनिज   -   उत्पादन क्षेत्र


A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है-


A) राज्य की भौतिक बनावट
B) वनों का असमान वितरण
C) समुद्र तल से ऊंचाई
D) समुद्र तट से दूरी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया-


A) शाकिर अली खाँ
B) मोहम्मद उमर खान
C) शहादत खाँ
D) पं. उद्धव दास मेहता

View Answer