Question :

मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का चूना पत्थर केलसाइट एवं रॉकफास्फेट के उत्पादन में द्वितीय स्थान है, डायस्पोर, फिलालाइट, ताम्र अयस्क, स्लेट उत्पादन में प्रथम स्थान है, जबकि मैंगनीज, गेरु एवं अग्निमिट्टी (फायरक्ले) के उत्पादन में देश में तीसरा स्थान प्राप्त है।


Related Questions - 1


'करेरा अभयारण्य' लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण केन्द्र है। यह अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) देवास
B) छतरपुर
C) शिवपुरी
D) मंदसौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?


A) लाल-पीली
B) जलोढ़
C) काली
D) बलुई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट एवं नागर घाट स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) पचमढ़ी
C) चौगान
D) नेमावर

View Answer

Related Questions - 4


पचमढ़ी का राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
B) संजय राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
D) पेंच राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer