Question :

मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का चूना पत्थर केलसाइट एवं रॉकफास्फेट के उत्पादन में द्वितीय स्थान है, डायस्पोर, फिलालाइट, ताम्र अयस्क, स्लेट उत्पादन में प्रथम स्थान है, जबकि मैंगनीज, गेरु एवं अग्निमिट्टी (फायरक्ले) के उत्पादन में देश में तीसरा स्थान प्राप्त है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की पहली आदिवासी पंचायत कहाँ आयोजित की गई?


A) भोपाल
B) भिण्ड
C) दतिया
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


खैरागढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विशाल किला
B) राष्ट्रीय उद्यान
C) प्राकृतिक झरने
D) संगीत विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?


A) नर्मदा घाटी
B) चम्बल घाटी
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


जब फूलनदेवी ने आत्मसमर्पण किया, तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?


A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?


A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास

View Answer