Question :

मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश का चूना पत्थर केलसाइट एवं रॉकफास्फेट के उत्पादन में द्वितीय स्थान है, डायस्पोर, फिलालाइट, ताम्र अयस्क, स्लेट उत्पादन में प्रथम स्थान है, जबकि मैंगनीज, गेरु एवं अग्निमिट्टी (फायरक्ले) के उत्पादन में देश में तीसरा स्थान प्राप्त है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक साक्षर जिला समूह को पहचानिए-


A) नरसिंहपुर, जबलपुर, सीधी, शहडोल, दतिया
B) जबलपुर, इन्दौर, भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर
C) नरसिंहपुर, जबलपुर, भोपाल, इन्दौर, दतिया
D) जबलपुर, रायसेन, भोपाल, विदिशा, दमोह।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ पर स्थित है?


A) इटारसी
B) नलखेड़ा
C) सुसनेर
D) भगवानपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है, उच्च न्यायालय की पीठ राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) (1) और (2) में
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के शहडोल से कुषाण शासकों की निधि से किस शासक के सिक्के प्राप्त हुए?


A) विम कैडफिसेस
B) कनिष्क प्रथम
C) वासिष्क
D) वासुदेव प्रथम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश तथा भारत में एकमात्र हीरा उत्पादक क्षेत्र है-


A) पन्ना
B) मुरैना
C) रायसेन
D) सिवनी

View Answer