मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला के सारे नमूने विद्यमान हैं?
A) साँची
B) मुक्तागिरि
C) मक्सी
D) पीताम्बरा पीठ
Answer : A
Description :
साँची एकमात्र ऐसा स्थल है जहाँ बौद्धकालीन शिल्पकला के समस्त नमूने विद्यमान हैं। यहाँ के स्तूप, चैत्य मन्दिर और विहार सभी बौद्ध कला के सर्वोत्कृष्ट नमूने हैं। बड़े विहार के अन्दर बुद्ध के शिष्य द्वारा सारिपुत्र एवं महायोगलायन के अस्थि-अवशेष कांच की मंजूषा में सुरक्षित हैं। इन शिष्यों की मृत्यु श्रीलंका में हुई थी और उनकी अस्थियाँ कलश में भरकर यहीं रखी गई थीं जिन्हें भारत सरकार द्वारा मँगाकर साँची के स्तूप में रखा गया है।
Related Questions - 1
‘‘भोपाल ट्रेजडी’’ के लेखक हैं।
A) अरुण शौरी
B) एन. माइकल
C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
D) शोभा डे
Related Questions - 2
केन्द्र सरकार की योजनानुसार मध्यप्रदेश के किस शहर में रेडीमेड गार्मेन्ट कॉम्पलेक्स विकसित किया जा रहा है?
A) भिण्ड
B) इन्दौर
C) टीकमगढ़
D) अशोकनगर
Related Questions - 3
राई स्वांग लोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?
A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ
Related Questions - 4
सही कथन को चुनिए-
A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं
Related Questions - 5
विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?
A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस