Question :

मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला के सारे नमूने विद्यमान हैं?


A) साँची
B) मुक्तागिरि
C) मक्सी
D) पीताम्बरा पीठ

Answer : A

Description :


साँची एकमात्र ऐसा स्थल है जहाँ बौद्धकालीन शिल्पकला के समस्त नमूने विद्यमान हैं। यहाँ के स्तूप, चैत्य मन्दिर और विहार सभी बौद्ध कला के सर्वोत्कृष्ट नमूने हैं। बड़े विहार के अन्दर बुद्ध के शिष्य द्वारा सारिपुत्र एवं महायोगलायन के अस्थि-अवशेष कांच की मंजूषा में सुरक्षित हैं। इन शिष्यों की मृत्यु श्रीलंका में हुई थी और उनकी अस्थियाँ कलश में भरकर यहीं रखी गई थीं जिन्हें भारत सरकार द्वारा मँगाकर साँची के स्तूप में रखा गया है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश मे तुलसी शोध संस्थान कहाँ बनाया जा रहा है?


A) चित्रकूट
B) अमरकंटक
C) ओंकारेश्वर
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादक क्षेत्र है:


A) नर्मदा घाटी
B) मालवा
C) बुंदेलखंड
D) बघेलखंड

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?


A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?


A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का राज्य पक्षी है-


A) मोर
B) नीलकण्ठ
C) दूधराज
D) बटेर

View Answer