मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला के सारे नमूने विद्यमान हैं?
A) साँची
B) मुक्तागिरि
C) मक्सी
D) पीताम्बरा पीठ
Answer : A
Description :
साँची एकमात्र ऐसा स्थल है जहाँ बौद्धकालीन शिल्पकला के समस्त नमूने विद्यमान हैं। यहाँ के स्तूप, चैत्य मन्दिर और विहार सभी बौद्ध कला के सर्वोत्कृष्ट नमूने हैं। बड़े विहार के अन्दर बुद्ध के शिष्य द्वारा सारिपुत्र एवं महायोगलायन के अस्थि-अवशेष कांच की मंजूषा में सुरक्षित हैं। इन शिष्यों की मृत्यु श्रीलंका में हुई थी और उनकी अस्थियाँ कलश में भरकर यहीं रखी गई थीं जिन्हें भारत सरकार द्वारा मँगाकर साँची के स्तूप में रखा गया है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश में अल्पावधि कृषि फसल ऋण किस दर पर दिया जाना तय हुआ है?
A) 10%
B) 5%
C) 8%
D) 9%
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश राजस्व मंडल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A) रायसेन
B) रनसिंहपुर
C) विदिशा
D) ग्वालियर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है?
A) बानमोर
B) बंडोल
C) रीवा
D) पीथमपुर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश शासन द्वारा कितने अशासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों को स्वायत्तशासी निकाय घोषित किया गया है?
A) दो
B) तीन
C) पाँच
D) छः
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-
A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।