मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला के सारे नमूने विद्यमान हैं?
A) साँची
B) मुक्तागिरि
C) मक्सी
D) पीताम्बरा पीठ
Answer : A
Description :
साँची एकमात्र ऐसा स्थल है जहाँ बौद्धकालीन शिल्पकला के समस्त नमूने विद्यमान हैं। यहाँ के स्तूप, चैत्य मन्दिर और विहार सभी बौद्ध कला के सर्वोत्कृष्ट नमूने हैं। बड़े विहार के अन्दर बुद्ध के शिष्य द्वारा सारिपुत्र एवं महायोगलायन के अस्थि-अवशेष कांच की मंजूषा में सुरक्षित हैं। इन शिष्यों की मृत्यु श्रीलंका में हुई थी और उनकी अस्थियाँ कलश में भरकर यहीं रखी गई थीं जिन्हें भारत सरकार द्वारा मँगाकर साँची के स्तूप में रखा गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश राजस्व के संभागीय सर्किट कोर्ट निम्नलिखित किस संभाग में नहीं है?
A) रीवा
B) सागर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन
Related Questions - 2
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत जाँच अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर घटना की जाँच कर जाँच की रिपोर्ट किसको सौंपेगा?
A) उप अधीक्षक को
B) अपर अधीक्षक को
C) अधीक्षक को
D) महानिदेशक को
Related Questions - 3
किस माह के समूहों को प्रदेश में द्वितीय गर्मी ऋतु कहा जाता है?
A) जून-जुलाई
B) जुलाई-अगस्त
C) अगस्त-सितम्बर
D) सितम्बर-अक्टूबर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में प्रागैतिहासिक शैल चित्र कहाँ पाये जाते हैं?
A) बाघ की गुफाएँ
B) उदयगिरी
C) सोनगिरी
D) भीमबेटका
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया किस जिले में स्थित है?
A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) कटनी
D) खण्डवा