मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला के सारे नमूने विद्यमान हैं?
A) साँची
B) मुक्तागिरि
C) मक्सी
D) पीताम्बरा पीठ
Answer : A
Description :
साँची एकमात्र ऐसा स्थल है जहाँ बौद्धकालीन शिल्पकला के समस्त नमूने विद्यमान हैं। यहाँ के स्तूप, चैत्य मन्दिर और विहार सभी बौद्ध कला के सर्वोत्कृष्ट नमूने हैं। बड़े विहार के अन्दर बुद्ध के शिष्य द्वारा सारिपुत्र एवं महायोगलायन के अस्थि-अवशेष कांच की मंजूषा में सुरक्षित हैं। इन शिष्यों की मृत्यु श्रीलंका में हुई थी और उनकी अस्थियाँ कलश में भरकर यहीं रखी गई थीं जिन्हें भारत सरकार द्वारा मँगाकर साँची के स्तूप में रखा गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?
A) 26वाँ
B) 27वाँ
C) 28वाँ
D) 29वाँ
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश एकलव्य पुरस्कार किस आयु वर्ग के खिलाड़ी को दिया जाता है?
A) 15 वर्ष से कम
B) 19 वर्ष से कम
C) 21 वर्ष से कम
D) 25 वर्ष से कम
Related Questions - 3
भोपाल में यूनियन कार्बोइड की गैस दुर्घटना का विवरण सर्वप्रथम इंडियन एक्सप्रेस में कितने प्रकाशित कराया था?
A) राजेन्द्र अवस्थी
B) राजेन्द्र माथुर
C) शरद जोशी
D) राजकुमार केशवाननी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में एक फसलीय कृषि के अंतर्गत कितना प्रतिशत भाग आता है?
A) 40 प्रतिशत
B) 43 प्रतिशत
C) 45 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत