Question :

पार्वती नदी का उद्गम जिला कौन सा है?


A) सीहोर
B) इन्दौर
C) सागर
D) गुना

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश और राजस्थान से होकर बहने वाली पार्वती नदी चम्बल नदी की तीसरी सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसका उद्गम 609 मीटर की ऊँचाई पर, मध्य प्रदेश के सिहोर जिले में आस्था के निकट विंध्याचल पर्वत श्रेणी से हुआ है। यह नदी राजस्थान के कोटा जिले में चम्बल नदी में मिल जाती है। इस नदी की कुल लंबाई 436 किमी. है।


Related Questions - 1


रक्षात्मक एवं भारी व्यावसायिक वाहन उत्पादन के लिए हेवी व्हीकल फैक्ट्री की स्थापना वर्ष 1955 में कहाँ की गई थी?


A) खमरिया
B) उज्जैन
C) जबलपुर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देश के 63 गाँवों को सरल टूरिज्म के रुप में विकसित करने की पहल की है। उनमें मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान शामिल है?


A) हथबा
B) चौगान
C) प्राणपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 4


भील जनजाति किस जिले में अधिक संख्या में नहीं पायी जाती?


A) धार
B) रतलाम
C) रायपुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में वर्षा के अप्रवाहित जल को सिंचाई के लिए रोकने हेतु कौन सी योजना है?


A) जीवनधारा योजना
B) बलराम ताल योजना
C) राजीव गाँधी योजना
D) जलधन योजना

View Answer