Question :

पार्वती नदी का उद्गम जिला कौन सा है?


A) सीहोर
B) इन्दौर
C) सागर
D) गुना

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश और राजस्थान से होकर बहने वाली पार्वती नदी चम्बल नदी की तीसरी सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसका उद्गम 609 मीटर की ऊँचाई पर, मध्य प्रदेश के सिहोर जिले में आस्था के निकट विंध्याचल पर्वत श्रेणी से हुआ है। यह नदी राजस्थान के कोटा जिले में चम्बल नदी में मिल जाती है। इस नदी की कुल लंबाई 436 किमी. है।


Related Questions - 1


भारत के प्रथम ‘पर्यटन नगर’ का निर्माण प्रदेश में कहाँ किया जा रहा है?


A) छतरपुर में
B) मैहर में
C) शिवपुरी में
D) नरसिंहपुर में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किन जिलों में ऊष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन पाये जाते हैं?


A) सागर, छिंदवाड़ा, छतरपुर
B) मण्डला, बालाघाट, सीधी
C) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम
D) इन्दौर, देवास, उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


भगवान रजनीश का जन्म कहाँ हुआ?


A) शाजापुर
B) राजगढ़
C) जबलपुर
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer