Question :

करेरा अभयारण्य स्थित है-


A) शिवपुरी में
B) मंदसौर में
C) दमोह में
D) टीकमगढ़ में

Answer : A

Description :


करेरा अभयारण्य मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला में स्थित है। यह 202.21 वर्ग किमी. में फैला है। यह सोन चिड़िया, चिंकारा, कृष्णमृग, नीलगाय के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?


A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में वन पहरेदारों के लिए प्रशिक्षण स्कूल कहाँ पर स्थित हैं?


A) बैतुल
B) रीवा
C) (A) और (B)
D) सतना

View Answer

Related Questions - 3


जलवायु के आधार पर मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) तीन
B) चार
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश का पहला टी.वी स्टूडियो कहाँ स्थापित किया गया ?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer