Question :

भीलों के प्रणय पर्व को क्या कहा जाता है?


A) भगोरिया
B) लमसेना
C) राजी-बाजी
D) पठौनी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आयोजित भगोरिया हाट भीलों का प्रसिद्ध प्रणय पर्व है, जो होली के अवसर पर आयोजित होता है। इसमें भील युवक – युवतियाँ अपने पसंद के लड़का-लड़की से विवाह करते हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 के अंतिम जनगणना के आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला महिला साक्षरता के मामले में प्रथम स्थान पर है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश की है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में रोजगार निर्माण बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 2002
B) 2003
C) 2004
D) 2005

View Answer

Related Questions - 5


अरावली और विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन सा पठार स्थित है?


A) मालवा का पठार
B) छोटानागपुर का पठार
C) दक्कन का पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार

View Answer