Question :

मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है?


A) 11.8 प्रतिशत
B) 12.30 प्रतिशत
C) 33 प्रतिशत
D) 38 प्रतिशत

Answer : B

Description :


7 फरवरी 2012 को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी वन रिपोर्ट-2011 के अनुसार भारत के कुल वन क्षेत्र में से मध्यप्रदेश का वन क्षेत्र 77,770 वर्ग किलोमीटर है, जो देश के वन क्षेत्र का लगभग 12.30 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य खनिज नीति-2010 का मंत्रिपरिषद ने किस तिथि को अनुमोदित किया?


A) 1 नम्बर, 2010
B) 8 अक्टूबर, 2010
C) 10 नवम्बर, 2010
D) 5 दिसम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 2


भेड़ाघाट में गौरीशंकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया?


A) होल्कर
B) कलचुरि
C) परमार
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?


A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 4


विजयनगर (गुना) स्थित नेशनल फर्टीलाइज़र कारखानों का निर्माण निम्नलिखित किस देश के सहयोग से हुआ है?


A) इटली एवं अमेरिका
B) ब्रिटेन एवं रूस
C) जापान एवं फ्रांस
D) जर्मनी एवं द. कोरिया

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से प्रदेश की नवीनतम रेल सेवा है-


A) इलाहाबाद - जबलपुर मार्ग
B) बीना - कटनी मार्ग
C) महोबा - खजुराहो मार्ग
D) इटारसी - मण्डला मार्ग

View Answer