Question :

मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है?


A) 11.8 प्रतिशत
B) 12.30 प्रतिशत
C) 33 प्रतिशत
D) 38 प्रतिशत

Answer : B

Description :


7 फरवरी 2012 को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी वन रिपोर्ट-2011 के अनुसार भारत के कुल वन क्षेत्र में से मध्यप्रदेश का वन क्षेत्र 77,770 वर्ग किलोमीटर है, जो देश के वन क्षेत्र का लगभग 12.30 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


गोटमार का खेल यहाँ प्रचलित है-


A) मुलताई
B) सौंसर
C) पांढुरना
D) छिदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस पठार में चौपायों को संख्या सर्वाधिक है?


A) मालवा
B) रीवा
C) बुंदेलखण्ड
D) बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


जिला प्रशासन में कलेक्टर किसका प्रतिनिधित्व करता है?


A) राज्य सरकार का
B) गृह विभाग का
C) राजस्व विभाग का
D) राज्यपाल का

View Answer

Related Questions - 4


‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?


A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी

View Answer

Related Questions - 5


11 से 18 वर्ष की किशोरियों के पोषण एवं स्वास्थ्य सुधार और उन्हें जीवनोपयोगी अन्य प्रशिक्षण देने हेतु शुरू की गई राजीव गाँधी किशोरी बालिका सशक्तिकरण योजना प्रदेश के कितने जिलों में की गई थी?


A) 10
B) 15
C) 20
D) 25

View Answer