Question :

किस लोककवि को महान कृषि पण्डित भी माना जाता है?


A) घाघ
B) ईसुरी
C) जगनिक
D) संत सिंगाजी

Answer : A

Description :


घाघ ने अपनी कहावतों से यह सिद्ध कर दिया कि वे एक महान कृषि पंडित थे। उन्होंने भूमि की उर्वरा शक्ति, फसलों के बोने, बीजों के मध्य की दूरी आदि का अपनी रचनाओं में तार्किक ज्ञान कराया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति का नगरीय प्रतिशत लगभग कितना है?


A) 8.34 प्रतिशत
B) 7.56 प्रतिशत
C) 6.43 प्रतिशत
D) 5.21 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में अत्यधिक गर्मी तथा सर्दी में साधारण ठंड पड़ती है?


A) उत्तर का मैदान
B) विंध्याचल का पहाड़ी भाग
C) नर्मदा की घाटी
D) मालवा का पठार

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 4


भेड़ाघाट में गौरीशंकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया?


A) होल्कर
B) कलचुरि
C) परमार
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) के निकटतम है?


A) रीवा
B) छिन्दवाड़ा
C) खरगोन
D) सिवनी

View Answer