Question :

किस लोककवि को महान कृषि पण्डित भी माना जाता है?


A) घाघ
B) ईसुरी
C) जगनिक
D) संत सिंगाजी

Answer : A

Description :


घाघ ने अपनी कहावतों से यह सिद्ध कर दिया कि वे एक महान कृषि पंडित थे। उन्होंने भूमि की उर्वरा शक्ति, फसलों के बोने, बीजों के मध्य की दूरी आदि का अपनी रचनाओं में तार्किक ज्ञान कराया है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में स्थित ‘भारत भवन’ किससे सम्बन्धित है?  


A) ललित कला
B) प्रदर्शनकारी कला
C) साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


आदिवासी क्षेत्रों में विशेषतः जनजातियों में शिक्षा का प्रसार योजना उद्देश्य से निम्नलिखित कौन-सी योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है?


A) शंखनाद योजना
B) मधुवन योजना
C) पवनपुत्र योजना
D) कल्पवृक्ष योजना

View Answer

Related Questions - 3


मण्डीदीप औद्योगिक क्षेत्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) विदिशा
B) भोपाल
C) सीहोर
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्र सरकार द्वारा अंगूर अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ प्रस्तावित है?


A) खरगौन
B) शहडोल
C) रतलाम
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?


A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6

View Answer