Question :

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:

 

उद्योग स्थान
 A. डीजल इंजन कारखाना  1. जबलपुर
 B. कील एवं तार कारखाना  2. देवास
 C. जिलेटिन बनाने का कारखाना  3. इन्दौर
 D. इन्सुलिटिन बनाने का कारखाना  4. विदिशा

 

कूट :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 2 4 3 1
C) 4 1 2 3
D) 1 3 4 2

Answer : A

Description :


सही सुमेलित इस प्रकार है:

 

 A. डीजल इंजन कारखाना  इन्दौर
 B. कील एवं तार कारखाना  विदिशा
 C. जिलेटिन बनाने का कारखाना  जबलपुर
 D. इन्सुलिटिन बनाने का कारखाना  देवास

Related Questions - 1


भरहुत स्तूप कहाँ पर अवस्थित है?


A) छतरपुर
B) सीधी
C) सतना
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का पहला भूमि उपग्रह केन्द्र विदेश संचार निगम लिमिटेड की सहायता से कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बैतुल
B) इन्दौर
C) देवास
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य-विधान सभा में अनुसूचित-जनजाति के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं?


A) 36
B) 40
C) 45
D) 47

View Answer

Related Questions - 4


रेल बजट 2012-13 में मध्य प्रदेश के किस जिले में उच्च क्षमता वाला, डीजल इंजनों के लिए ट्रैक्शन आल्टरनेटर्स कारखाना लगाने का प्रस्ताव है?


A) सतना
B) ग्वालियर
C) विदिशा
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?


A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल

View Answer