Question :

जवाहर रोजगार योजना का प्रारंभ कब किया गया?


A) 1989
B) 1994
C) 1998
D) 2000

Answer : A

Description :


1 अप्रैल, 1989 से ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जवाहर रोजगार योजना शुरू की गई जिसका 1999 नाम बदलकर जवाहर ग्राम समृद्धि योजना कर दिया गया। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति एवं बंधुआ मजदूरों को प्राथमिकता दी गयी है।


Related Questions - 1


सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?


A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील

View Answer

Related Questions - 2


राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

औद्योगिक केंद्र  :  जिला


A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन-सा राजनेता संविधान सभा का सदस्य था?


A) रविशंकर शुक्ला
B) द्वारिका प्रसाद मिश्रा
C) अर्जुनसिंह
D) प्रकाश चन्द्र सेठी

View Answer

Related Questions - 4


किस गुप्त शासक के तीन अभिलेख मध्य प्रदेश के पूर्वी मालवा से प्राप्त हुए हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) साम्राट गुप्त

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer