Question :

जवाहर रोजगार योजना का प्रारंभ कब किया गया?


A) 1989
B) 1994
C) 1998
D) 2000

Answer : A

Description :


1 अप्रैल, 1989 से ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जवाहर रोजगार योजना शुरू की गई जिसका 1999 नाम बदलकर जवाहर ग्राम समृद्धि योजना कर दिया गया। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति एवं बंधुआ मजदूरों को प्राथमिकता दी गयी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की जनसंख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?


A) 11 जुलाई
B) 11 मई
C) 11 जनवरी
D) 1 अप्रैल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय का शुभारम्ब मुख्यमंत्री द्वारा किस स्थान पर किया गया है?


A) झांतला (नीमच)
B) दालौदा (मंदसौर)
C) जावरा (रतलाम)
D) गंजबासौदा (विदिशा)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) केन
D) ताप्ती

View Answer