Question :

जवाहर रोजगार योजना का प्रारंभ कब किया गया?


A) 1989
B) 1994
C) 1998
D) 2000

Answer : A

Description :


1 अप्रैल, 1989 से ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जवाहर रोजगार योजना शुरू की गई जिसका 1999 नाम बदलकर जवाहर ग्राम समृद्धि योजना कर दिया गया। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति एवं बंधुआ मजदूरों को प्राथमिकता दी गयी है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश का कपास अनुसंधान केंद्र स्थित है-


A) खंडवा में
B) खरगोन में
C) जबलपुर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयुसमूह) कितना है?


A) 892
B) 900
C) 907
D) 918

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में देश के कुल मैंगनीज का कितना प्रतिशत भण्डार है?


A) 35 प्रतिशत
B) 45 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2008 में गठित मध्यप्रदेश की नवीन तहसीलों में ‘घोड़ा डोंगरी’ भी शामिल है, यह किस जिले के अंतर्गत आती है?


A) हरदा
B) बैतूल
C) खण्डवा
D) खरगौन

View Answer