Question :

मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित किन दो राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ने पर विचार हुआ है?


A) बाँधवगढ़-कान्हा किसली
B) वन विहार-संजय
C) पन्ना-माधव
D) कान्हा-सतपुड़ा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना में बाँधवगढ़ तथा कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यानों को एक संकरी पट्टी द्वारा सर्वप्रथम जोड़े जाने का प्रस्ताव किया गया है। इस प्रकार का यह देश में पहला प्रयास है।


Related Questions - 1


मौर्य सम्राट अशोक द्वारा निर्मित लघु शिलालेखों में निम्नलिखित में से किसका संबंध मध्य प्रदेश से था?


A) रुपनाथ
B) गुर्जरा
C) सारो मारो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


यहाँ का किला और साड़ियाँ दोनों ही मशहूर हैं-


A) असीरगढ़
B) रायसेन
C) ग्वालियर
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 3


फूलन देवी ने जब आत्मसमर्पण किया, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?


A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामाचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 5


उरांव जनजाति पायी जाती हैः


A) सीधी, शहडोल, अनूपपुर
B) मण्डला, झाबुआ, भोपाल
C) बालाघाट, ग्वालियर, जबलपुर
D) डिण्डोरी, सिवनी, उमरिया

View Answer