Question :

मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित किन दो राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ने पर विचार हुआ है?


A) बाँधवगढ़-कान्हा किसली
B) वन विहार-संजय
C) पन्ना-माधव
D) कान्हा-सतपुड़ा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में जंगल गलियारा योजना में बाँधवगढ़ तथा कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यानों को एक संकरी पट्टी द्वारा सर्वप्रथम जोड़े जाने का प्रस्ताव किया गया है। इस प्रकार का यह देश में पहला प्रयास है।


Related Questions - 1


खजुराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस चन्देल शासक के समय किया गया?


A) धंग
B) यशोवर्मन
C) राहिल
D) हर्ष

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभिक विकास दर कितनी रखी गयी थी?


A) 7%
B) 7.6%
C) 8%
D) 8.5%

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किन क्षेत्रों में नयी फेलोशिप देना प्रारंभ किया है?


A) स्वतंत्रता संग्राम
B) राजनीति
C) समाजशास्त्र-साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


पुनर्गठित राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मण्डल का अध्यक्ष किसे बनाया गया है


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) राज्य के मुख्य सचिव
D) आदिम जाति कल्याण मंत्री

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer