निम्नलिखित बाँध तथा नदी को सुमेलित कीजिए:
नदी | बाँध |
A. पुनासा | 1. सोन |
B. गाँधी सागर | 2. बेतवा |
C. बाणसागर | 3. चम्बल |
D. माताटीला | 4. नर्मदा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 3, 1, 4, 2
Answer : C
Description :
सही सुमेलित युग्म - पुनासा-नर्मदा, गांधी सागर-चम्बल, बाणसागर-सोन, माताटीला-बेतवा।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
A) चम्बल
B) ताप्ती
C) बेतवा
D) महानदी
Related Questions - 2
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 3
वर्ग किलोमीटर में मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
A) 1,95,215
B) 2,04,192
C) 2,78,168
D) 3,08,252
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहा जाने वाला शिवमंदिर कहाँ स्थित है?
A) खण्डवा
B) भोजपुर
C) श्योपुर
D) होशंगाबाद
Related Questions - 5
प्रख्यात् गूजरीं महल मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A) राजगढ़
B) बैतूल
C) ग्वालियर
D) कटनी