Question :

बालिकाओं के शैक्षिणिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्य प्रदेश में है?


A) पुत्री कल्याण योजना
B) बालिका सुधार योजना
C) पुत्री उत्थान योजना
D) लाड़ली लक्ष्मी योजना

Answer : D

Description :


बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं का शैक्षणिक, स्तर, स्वास्थ्य स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेश में 1 अप्रैल, 2007 को शुरु की गई। इसका लाभ दो बच्चों तक सीमित है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) सीधी में
B) ग्वालियर में
C) टीकमगढ़ में
D) सीधी में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निर्यात निगम की स्थापना कब हुई?


A) 1977
B) 1961
C) 1981
D) 1882

View Answer

Related Questions - 4


इन्दौर का सराफा काण्ड कब हुआ?


A) जून, 1942
B) जुलाई, 1942
C) अगस्त, 1942
D) सितम्बर, 1942

View Answer

Related Questions - 5


2001 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः कितना था ?


A) 51 : 49 प्रतिशत
B) 52.10 : 47.90 प्रतिशत
C) 53.2 : 46.98 प्रतिशत
D) 52.50 : 47.50 प्रतिशत

View Answer