Question :

विक्रम पुरस्कार की सम्मान निधि किसे दी जाती है?


A) मध्यप्रदेश के किसी भी व्यक्ति को
B) भारत के किसी भी खिलाड़ी को
C) मध्यप्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी को
D) किसी भी वर्ग के व्यक्ति को

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश युवक कल्याण विभाग के नियमानुसार विक्रम पुरस्कार की सम्मान निधि मध्यप्रदेश के मूल निवासी को प्रदान की जाती है, जिसने अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं ओलम्पिक, वर्ल्ड चैम्पियन, वर्ल्ड कप, एशियाई, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व किया हो तथा कोई पदक जीता हो।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।

 

महल         स्थान 


A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्न में से किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया है?


A) पारसी
B) सिक्ख
C) जैन
D) यहूदी

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल है:


A) गेहूँ
B) चावल
C) सोयाबीन
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों में छोटी मुरधती, खीरा एवं गर्टिया निम्नलिखित किस पक्षी के प्रकार हैं?


A) तीतर
B) बत्तख
C) बटेर
D) सारस

View Answer