Question :

निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के जिलों का प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम के अनुसार जिलों का क्रम निम्नलिखित है:

 

(1) इन्दौर

(2) होशंगाबाद

(3) मण्डला

(4) डिण्डोरी


Related Questions - 1


'गाँव की बेटी' योजना में कितनी राशि देय है?


A) 300 रुपये
B) 500 रुपये
C) 900 रुपये
D) 1100 रुपये

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का ‘जलियाँवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार कहलाता है?


A) पादुका नरसंहार
B) बैतूल नरसंहार
C) सिवनी नरसंहार
D) रतलाम हत्याकांड

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कौन-सी नदी घाटी परियोजना मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना नहीं है?


A) बावनथड़ी परियोजना
B) राजघाट परियोजना
C) बाणसागर परियोजना
D) बारना परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


चचाई जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?


A) शक्कर नदी
B) तवा नदी
C) बेतवा नदी
D) बीहड़ नदी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में घड़ियाल का संरक्षण निम्नलिखित किस अभयारण्य में किया जाता है?


A) चम्बल
B) केन
C) सोन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer