Question :

निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के जिलों का प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम के अनुसार जिलों का क्रम निम्नलिखित है:

 

(1) इन्दौर

(2) होशंगाबाद

(3) मण्डला

(4) डिण्डोरी


Related Questions - 1


कौन-सा लोकनृत्य मध्यप्रदेश का नहीं है?


A) कर्मा
B) बीहू
C) काजीरंगा
D) राई

View Answer

Related Questions - 2


पूर्व में मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी वाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब निम्नलिखित किस जिले को मिल गया है?


A) सिंगरौली
B) उमरिया
C) खरगौन
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-से युग्म गलत है?


A) ओंकारेश्वर - खण्डवा
B) बावनगजा - बड़वानी
C) गोमतगिरि - इन्दौर
D) सोनागिरि - दमोह

View Answer

Related Questions - 4


करेरा अभयारण्य स्थित है-


A) शिवपुरी में
B) मंदसौर में
C) दमोह में
D) टीकमगढ़ में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन कहाँ होता है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) बघेलखण्ड
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer