Question :

निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के जिलों का प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम के अनुसार जिलों का क्रम निम्नलिखित है:

 

(1) इन्दौर

(2) होशंगाबाद

(3) मण्डला

(4) डिण्डोरी


Related Questions - 1


मालवा का वह प्रथम शासक कौन था जिसने कम्पनी का अन्त करने का बीड़ा उठाया था?


A) चिमनराव
B) बख्तावरसिंह
C) यशवन्तराव होल्कर
D) मोहनलाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में हरित क्रांति का निम्नतम लाभ किस फसल को मिला?


A) गेहूँ
B) चावल
C) ज्वार
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की वह कौन सी नदी है, जो चम्बल में नहीं मिलती है?


A) नर्मदा
B) कालीसिंध
C) कुँवारी
D) कुनू नदी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश से कौन-सी अक्षांश रेखा गुजरती है?


A) भूमध्य रेखा
B) मकर रेखा
C) कर्क रेखा
D) उत्तरी ध्रुव वृत्त रेखा

View Answer