Question :

निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के जिलों का प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम के अनुसार जिलों का क्रम निम्नलिखित है:

 

(1) इन्दौर

(2) होशंगाबाद

(3) मण्डला

(4) डिण्डोरी


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश राज्य की कौन-सी जयन्ती पर बारहसिंगा को राज्य पशु तथा दूधराज (शाह बुलबुल) को राज्य पक्षी घोषित किया गया?


A) हीरक जयन्ती
B) स्वर्ण जयन्ती
C) रजत जयन्ती
D) ताम्र जयन्ती

View Answer

Related Questions - 2


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सी रबी की फसल नहीं है?


A) अलसी
B) राई
C) तुअर
D) चना

View Answer

Related Questions - 4


दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?


A) 11
B) 39
C) 86
D) 89

View Answer

Related Questions - 5


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) ओडिशा

View Answer