Question :

निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?

 

(अ) इंदौर

(ब) डिण्डोरी

(स) होशंगाबाद

(द) मण्डला

 

कूट :


A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के जिलों का प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम के अनुसार जिलों का क्रम निम्नलिखित है:

 

(1) इन्दौर

(2) होशंगाबाद

(3) मण्डला

(4) डिण्डोरी


Related Questions - 1


कर्क रेखा प्रदेश के कितने जिलों से गुजरती है?


A) 10
B) 11
C) 12
D) 13

View Answer

Related Questions - 2


संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है-


A) ग्वालियर में
B) उज्जैन में
C) रीवा में
D) जबलपुर में

View Answer

Related Questions - 3


‘साल वृक्ष’ किस जनजाति का पवित्र वृक्ष है?


A) गोंड
B) मुरिया
C) कोरकू
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 4


राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?


A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश में क्या महत्वपूर्ण बदलाव आये? सही कथनों को चुनिए-


A) विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल में) था
B) विभाजन के पूर्व प्रदेश 12 संभागों में विभाजित था
C) अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की लम्बाई 1127 किमी. थी
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer