Question :

‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

Answer : D

Description :


कुमार गंधर्व ने शास्त्रीय संगीत में अनोखा प्रयोग किया है। इनका बहुचर्चित राग ‘गाँधी राग’ है, जबकि इनकी पुस्तक का नाम ‘अनुप राग’ है। गाँधी राग को शांतिपूर्ण सुरों से बजाया जाता है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कौनसे जिले में अफीम बोई जाती है?


A) मंदसौर
B) शिवपुरी
C) सागर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 3


‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?


A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त को अवमानना के मामले में उच्च न्यायालय के समान शक्तियाँ-


A) प्राप्त हो गई है
B) विचारधीन है
C) प्राप्त नहीं हुई है
D) प्रस्तावित ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?


A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती

View Answer