Question :

‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

Answer : D

Description :


कुमार गंधर्व ने शास्त्रीय संगीत में अनोखा प्रयोग किया है। इनका बहुचर्चित राग ‘गाँधी राग’ है, जबकि इनकी पुस्तक का नाम ‘अनुप राग’ है। गाँधी राग को शांतिपूर्ण सुरों से बजाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?


A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में शंखनाद योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1997
B) 1998
C) 1999
D) 2000

View Answer

Related Questions - 3


मंडला राजधानी थी-


A) सिंधिया की
B) होल्कर की
C) गोंड की
D) परमार की

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में फोरेन्सिक लैबोरेटरी की स्थापना कहाँ की गयी है?


A) उज्जैन
B) भोपाल
C) होशंगाबाद
D) सागर

View Answer