Question :

‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

Answer : D

Description :


कुमार गंधर्व ने शास्त्रीय संगीत में अनोखा प्रयोग किया है। इनका बहुचर्चित राग ‘गाँधी राग’ है, जबकि इनकी पुस्तक का नाम ‘अनुप राग’ है। गाँधी राग को शांतिपूर्ण सुरों से बजाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यकालीन नगरी ‘धारोट’ को उज्जनियी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को हैं?


A) राजा मुंज को
B) राजा धंग को
C) राजा मानसिंह तोमर को
D) राजा अजयपाल को

View Answer

Related Questions - 2


प्राथमिक शिक्षा का लोक व्यापीकरण का उदेश्य है-


A) प्रत्येक शिक्षा पर प्राथमिक शिक्षा की सुविधा एवं 3 किमी. पर माध्यमिक शिक्षा की सुविधा।
B) 5 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चो को स्कूल भेजना।
C) स्कूल छोड़ने की दर कम करना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट को अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है?


A) भूमि निर्वसन
B) बंधुआ मजदूरी
C) ऋणग्रस्तता
D) धार्मिक कारण

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी जनजतियाँ मध्यप्रदेश में पायी जाती हैं?


A) मुण्डा, उराँव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, भील
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

View Answer

Related Questions - 5


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer