Question :

‘गाँधी राग’ किस संगीतकार का प्रसिद्ध राग है?


A) उस्ताद हाफिज अली खाँ
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) शंकर राव
D) कुमार गंधर्व

Answer : D

Description :


कुमार गंधर्व ने शास्त्रीय संगीत में अनोखा प्रयोग किया है। इनका बहुचर्चित राग ‘गाँधी राग’ है, जबकि इनकी पुस्तक का नाम ‘अनुप राग’ है। गाँधी राग को शांतिपूर्ण सुरों से बजाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय से अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्ययन प्राप्त करते हैं?


A) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
B) जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
C) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
D) भोपाल विश्वविद्यालय, भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-से युग्म गलत है?


A) ओंकारेश्वर - खण्डवा
B) बावनगजा - बड़वानी
C) गोमतगिरि - इन्दौर
D) सोनागिरि - दमोह

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 A. श्रीहरिकोटा  1. भोपाल
 B. साँची स्तूप  2. रायसेन
 C. गुजरी महल  3. ग्वालियर
 D. ताज-उल-मस्जिद  4. 1 4 2 3

 

 

(a)(b)(c)(d)


A) 1 4 2 3
B) 1 2 3 4
C) 1 3 2 4
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस शहीद ने इलाहाबाद में वीरगति प्राप्त की?


A) पद्मधर सिंह
B) महादेव तेली
C) गुलाब सिंह
D) वीरसा गोंड

View Answer

Related Questions - 5


हिन्दुस्तानी संगीत का ‘शलाका-पुरुष’ किसे कहा जाता है?


A) उस्ताद रजब अली खाँ
B) उस्ताद निसार हुसैन खाँ
C) पं. कृष्णराव शंकर पंडित
D) कुमार गन्धर्व

View Answer