Question :

वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश की किस नदी से अर्द्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई थी?


A) बेनगंगा
B) बेतवा
C) काली सिन्ध
D) शिवानी

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के खानपुर मुक्तिधाम के निकट 1 दिसम्बर, 2000 को रेत उत्खनन के समय शिवानी नदी से भगवान अर्द्धनारीश्वर की ढाई फीट ऊँची प्रतिमा मिली है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-3
B) NH-7
C) NH-25
D) NH-26

View Answer

Related Questions - 2


किस लोककवि को महान कृषि पण्डित भी माना जाता है?


A) घाघ
B) ईसुरी
C) जगनिक
D) संत सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र सौंपी गयी है?


A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) अमरकंटक
D) राजघाट

View Answer

Related Questions - 4


नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?


A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में राज्य विधान मंडल के चुनावों में निर्वाचन अधिकारी का कार्य कौन करता है?


A) मुख्य चुनाव आयुक्त
B) मुख्य सचिव
C) कमिश्नर (आयुक्त)
D) जिलाधीश

View Answer