Question :

राई स्वांग लोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?


A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ

Answer : B

Description :


बुंदेलखंड में प्रचलित इस लोकनृत्य के केंद्र में नर्तकी होती है जिसे ‘बेडनी’ कहा जाता है। ‘बेडनी’ को गति देने का कार्य मृदंग वादक करता है। नृत्य के दौरान ही ‘स्वांग’ गीत के रुप में एक अद्भूत सवाल-जवाब शैली की कविता तैरती रहती है। राई के विराम काल में स्वांग का आयोजन होता है। यह गैर बराबरी के प्रति एक प्रकार का कलात्मक प्रत्तिकार है, जिसमें सामाजिक विद्रुपताओं पर चोट की जाती है।


Related Questions - 1


पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश राज्य पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उसकी वर्दी का रंग क्या है?


A) गहरा खाकी
B) गरहा नीला
C) खाकी
D) नीला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।
(b) पंचायती राज में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
(c) सरपंच प्रत्यक्ष निर्वाचन से निर्वाचित होता है।


A) (a) एवं (b) सही हैं
B) (a) एवं (c) सही हैं
C) (b) एवं (c) सही हैं
D) (a), (b), (c) सही हैं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से सही जोड़े को छाँटिए-


A) नर्मदा-अनुपपुर
B) चम्बल-शहडोल
C) ताप्ती काकरी-बरड़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) मंडला
B) बैतूल
C) सिवनी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है?


A) कोरार क्षेत्र
B) उमरिया क्षेत्र
C) मोहपानी क्षेत्र
D) पेंचघाटी क्षेत्र

View Answer