Question :
A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ
Answer : B
राई स्वांग लोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?
A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ
Answer : B
Description :
बुंदेलखंड में प्रचलित इस लोकनृत्य के केंद्र में नर्तकी होती है जिसे ‘बेडनी’ कहा जाता है। ‘बेडनी’ को गति देने का कार्य मृदंग वादक करता है। नृत्य के दौरान ही ‘स्वांग’ गीत के रुप में एक अद्भूत सवाल-जवाब शैली की कविता तैरती रहती है। राई के विराम काल में स्वांग का आयोजन होता है। यह गैर बराबरी के प्रति एक प्रकार का कलात्मक प्रत्तिकार है, जिसमें सामाजिक विद्रुपताओं पर चोट की जाती है।
Related Questions - 1
जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा गुप्तकालीन मंदिर मध्यप्रदेश में स्थित है?
A) तिगवा का विष्णु मंदिर
B) भूमरा का शिवमंदिर
C) नचनाकुठार का पार्वती मंदिर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसंधान का प्रशिक्षण दिया जाता है?
A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) सागर
Related Questions - 4
कोल जनजाति पायी जाती हैः
A) रीवा, सतना, सीधी, शहडोल
B) छिंदवाडा, मण्डला, बालाघाट, रीवा
C) इन्दौर, भोपाल, मण्डला, झाबुआ
D) झाबुआ, धार, खरगौन, दतिया
Related Questions - 5
अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की ओर लम्बाई थी-
A) 870 किमी.
B) 1127 किमी.
C) 996 किमी.
D) 605 किमी.