Question :

राई स्वांग लोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?


A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ

Answer : B

Description :


बुंदेलखंड में प्रचलित इस लोकनृत्य के केंद्र में नर्तकी होती है जिसे ‘बेडनी’ कहा जाता है। ‘बेडनी’ को गति देने का कार्य मृदंग वादक करता है। नृत्य के दौरान ही ‘स्वांग’ गीत के रुप में एक अद्भूत सवाल-जवाब शैली की कविता तैरती रहती है। राई के विराम काल में स्वांग का आयोजन होता है। यह गैर बराबरी के प्रति एक प्रकार का कलात्मक प्रत्तिकार है, जिसमें सामाजिक विद्रुपताओं पर चोट की जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

View Answer

Related Questions - 2


केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए मिट्टी का बाँध कहाँ बनाया जायेगा?


A) छतरपुर
B) पश्चिम निमाड़
C) पूर्वी निमाड़
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


किसानों की समस्याओं से संबंधित देश का पहला 'किसान कॉल’ सेंटर प्रदेश के किस स्थान पर खोला गया है?


A) भोपाल
B) बरेठा
C) नरसिंहपुर
D) धुगरी

View Answer

Related Questions - 4


‘कोरकू’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?


A) काले
B) कोलेरियन
C) मनुष्य का समूह
D) आखेटक

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किशोरों में एड्स संबधी जानकारी के प्रसार के लिए निम्नलिखित किसकी सहायता से किशोर शिक्षा नामक एक परियोजना शुरु की गई है?


A) केन्द्र सरकार
B) बिल गेट्स फाउन्डेशन
C) यूनेस्को
D) स्वीडन

View Answer