Question :
A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ
Answer : B
राई स्वांग लोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?
A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ
Answer : B
Description :
बुंदेलखंड में प्रचलित इस लोकनृत्य के केंद्र में नर्तकी होती है जिसे ‘बेडनी’ कहा जाता है। ‘बेडनी’ को गति देने का कार्य मृदंग वादक करता है। नृत्य के दौरान ही ‘स्वांग’ गीत के रुप में एक अद्भूत सवाल-जवाब शैली की कविता तैरती रहती है। राई के विराम काल में स्वांग का आयोजन होता है। यह गैर बराबरी के प्रति एक प्रकार का कलात्मक प्रत्तिकार है, जिसमें सामाजिक विद्रुपताओं पर चोट की जाती है।
Related Questions - 1
रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।
Related Questions - 2
संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?
A) उज्जैन
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) मांडू
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में शीत ऋतु का समय कब है?
A) मार्च से जून
B) जुलाई से अक्टूबर
C) नवम्बर से फरवरी
D) अगस्त से सितम्बर
Related Questions - 4
नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-
A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में एस्बेस्टस कहाँ पाया जाता है?
A) बालाघाट
B) टीकमगढ़
C) सीधी
D) झाबुआ