Question :

राई स्वांग लोकनृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है?


A) मालवा
B) बुंदेलखण्ड
C) निमाड़
D) झाबुआ

Answer : B

Description :


बुंदेलखंड में प्रचलित इस लोकनृत्य के केंद्र में नर्तकी होती है जिसे ‘बेडनी’ कहा जाता है। ‘बेडनी’ को गति देने का कार्य मृदंग वादक करता है। नृत्य के दौरान ही ‘स्वांग’ गीत के रुप में एक अद्भूत सवाल-जवाब शैली की कविता तैरती रहती है। राई के विराम काल में स्वांग का आयोजन होता है। यह गैर बराबरी के प्रति एक प्रकार का कलात्मक प्रत्तिकार है, जिसमें सामाजिक विद्रुपताओं पर चोट की जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश शासन ने राज्य के भोपाल स्थित सचिवालय और जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम से कम कितनी बार राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गान अनिवार्य कर दिया है?


A) एक बार
B) दो बार
C) चार बार
D) पाँच बार

View Answer

Related Questions - 2


सही सुमेलित कीजिए :


A) सिलिमेनाइट- रीवा
B) टिन- गोविन्दपुर
C) एस्बेस्टॉस- झाबुआ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर सड़क तथा स्टेडियम के एक पैवेलियन का नाम रखने की घोषणा की गई है?


A) सुनील गावस्कर
B) कपिलदेव
C) महेन्द्र सिंह धोनी
D) सचिन तेन्दुलकर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस राज्य में सरकारी खरीद में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है?


A) उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा
C) मध्यप्रदेश
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer