Question :

1.11.2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्यमंत्री कौन थे?


A) अर्जुन सिंह
B) दिग्विजय सिंह
C) सुन्दरलाल पटवा
D) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा

Answer : B

Description :


दिग्विजय सिंह का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में कार्यकाल 1.11.2000 को मध्यप्रदेश के विभाजन के समय रहा, जो 7.12.1993 से 1.12.1998 एवं 1.12.1998 से 8.12.2003 तक (2 बार) मुख्यमंत्री रहे।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


भारत में टिन और हीरे का उत्पादक राज्य कौन है?


A) मध्यप्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) राजस्थान
D) ओडिशा

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?


A) व्यक्ति को हटाया जाना
B) संपत्ति का समपहण
C) व्यक्ति का माप लिया जाना
D) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना

View Answer

Related Questions - 5


‘बिखरे मोती’ किसकी कृति है?


A) शरद जोशी
B) सुभद्राकुमारी चौहान
C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
D) नरेश मेहता

View Answer