Question :

ग्यारहवीं योजना में प्रदेश की साक्षरता दर कितने प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य है?


A) 78 प्रतिशत
B) 80 प्रतिशत
C) 84 प्रतिशत
D) 86 प्रतिशत

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) में वर्तमान साक्षरता स्तर को 84 प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया था साथ ही स्त्री शिक्षा का पिछड़ापन 14 प्रतिशत कम करने की योजना थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस संगीतकार की मृत्यु ‘दीपक राग’ गाने से हुई थी?


A) तानसेन
B) कुमार गंधर्व
C) अलाउद्दीन खाँ
D) अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 2


अंग्रेजों ने मराठों के साथ युद्ध में सिधिंया को किस युद्ध में हराया?


A) प्रथम
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:


A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) ताप्ती
D) 1 एवं 3 दोनों

View Answer

Related Questions - 5


देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?


A) भोपाल
B) रीवा
C) खण्डवा
D) इटारसी

View Answer