Question :

बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) जनापाव पहाड़ी
B) वर्धन शिखर
C) लखनादौन
D) कुमरा गाँव

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की बेतवा नदी का उद्गम रायसेन जिले के कुमरा गाँव (विंध्याचल पर्वत) से निकलती है, जबकि शिवपुरी कुनू वर्धन शिखर से वर्धा तथा लखना दौन (सिवनी) से गार नदी निकलती है।


Related Questions - 1


यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मध्यप्रदेश के किस स्थान को सर्वप्रथम शामिल किया गया?


A) साँची
B) खजुराहो
C) भीमबेटका
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया किस जिले में स्थित है?


A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) कटनी
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब तैयार की गई?


A) 1995
B) 1997
C) 2001
D) 2003

View Answer