Question :

बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?


A) जनापाव पहाड़ी
B) वर्धन शिखर
C) लखनादौन
D) कुमरा गाँव

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की बेतवा नदी का उद्गम रायसेन जिले के कुमरा गाँव (विंध्याचल पर्वत) से निकलती है, जबकि शिवपुरी कुनू वर्धन शिखर से वर्धा तथा लखना दौन (सिवनी) से गार नदी निकलती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कितनी है?


A) 4000 किमी.
B) 4012 किमी.
C) 4252 किमी.
D) 4277 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ‘सुशासन एवं नीति विश्लेषण स्कूल’ कहाँ खोला जाएगा?


A) डिण्डोरी
B) भोपाल
C) गुना
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer

Related Questions - 4


सिक्युरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) होशंगाबाद
D) अमलाई

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल है:


A) गेहूँ
B) चावल
C) सोयाबीन
D) दलहन

View Answer