Question :

निम्नलिखित में से किस लोक साहित्यकार को ‘बुंदेलखंड का जयदेव’ कहा जाता है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) संत सिंगाजी

Answer : B

Description :


किसी भी विषय और भावभूमि पर तत्काल (छंद फाग) की रचना करने की असाधारण प्रतिभा वाले बुंदेली के महाकवि ईसुरी को बुंदेलखंड का ‘जयदेव’ कहा जाता है।


Related Questions - 1


वर्ष 2009 में मध्यप्रदेश के किस जिले में भीमबेटका जैसी गुफा मिली है?


A) रायसेन
B) रतलाम
C) नीमच
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?


A) 1958
B) 1968
C) 1978
D) 1981

View Answer

Related Questions - 3


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में शालाओं (पूर्व-प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) की संख्या लगभग कितनी है?


A) 61,000
B) 77,000
C) 82,000
D) 1,06,000

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किन शहरों में मोबाइल फोन ऑडियो गाइड का शुभारंभ किया गया है?


A) इन्दौर
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer