Question :

मध्यप्रदेश में भगोरिया हाट का संबंध किससे हैं?


A) छिंदवाड़ा
B) झाबुआ
C) मण्डला
D) दतिया

Answer : B

Description :


भगोरिया हाट होली के समय भील जनजाति द्वारा मनाया जाता है। इस अवसर पर भील युवक एवं युवतियाँ अपने जीवन साथी का चुनाव करते हैं। यह 7 दिन तक चलने वाला हाट है। इसे प्रणय पर्व भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन है?


A) चम्बल
B) बेनगंगा
C) ताप्ती
D) पार्वती

View Answer

Related Questions - 2


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 3


मालवा का वह प्रथम शासक कौन था जिसने कम्पनी का अन्त करने का बीड़ा उठाया था?


A) चिमनराव
B) बख्तावरसिंह
C) यशवन्तराव होल्कर
D) मोहनलाल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन होता है:


A) रीवा-सीधी-खण्डवा
B) भिण्ड-मुरैना-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन-नीमच
D) खरगौन-खण्डवा-रतलाम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की पहली नदी घाटी परियोजना कौन सी है?


A) चम्बल घाटी
B) नर्मदा घाटी
C) राजघाट
D) पेंच परियोजना

View Answer