Question :

मध्यप्रदेश में भगोरिया हाट का संबंध किससे हैं?


A) छिंदवाड़ा
B) झाबुआ
C) मण्डला
D) दतिया

Answer : B

Description :


भगोरिया हाट होली के समय भील जनजाति द्वारा मनाया जाता है। इस अवसर पर भील युवक एवं युवतियाँ अपने जीवन साथी का चुनाव करते हैं। यह 7 दिन तक चलने वाला हाट है। इसे प्रणय पर्व भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल में मध्यप्रदेश के दो सबसे बड़े जिले कौन-से हैं?


A) बस्तर, सरगुजा
B) रायपुर, बस्तर
C) बिलासपुर, बस्तर
D) बस्तर, दुर्ग

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा महानगर नर्मदा-सोन घाटी में स्थित है?


A) ग्वालियर
B) भिण्ड
C) जबलपुर
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के खेल संस्थानों के संबंध में असत्य कथन को छाँटिए-


A) मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना 1946 में हुई
B) मध्यप्रदेश खेल संचालनालय की स्थापना 1975 में हुई
C) मध्यप्रदेश टेबल-टेनिस एसोसिएशन की स्थापना 1957 में हुई
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?


A) राजा नरेशचंद्र
B) गोविन्द नारायणसिंह
C) श्री मंडलोई
D) श्री वी. सी. शुक्ल

View Answer

Related Questions - 5


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer