Question :

मध्यप्रदेश में भगोरिया हाट का संबंध किससे हैं?


A) छिंदवाड़ा
B) झाबुआ
C) मण्डला
D) दतिया

Answer : B

Description :


भगोरिया हाट होली के समय भील जनजाति द्वारा मनाया जाता है। इस अवसर पर भील युवक एवं युवतियाँ अपने जीवन साथी का चुनाव करते हैं। यह 7 दिन तक चलने वाला हाट है। इसे प्रणय पर्व भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


निम्न विद्युत परियोजनाओं को उनके विद्युत क्षमता के साथ सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना विद्युत क्षमता
 A. माड़ी खेड़ा जल विद्युत परियोजना  (1) 17 मेगावॉट
 B. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना  (2) 2000 मेगावॉट
 C. मालवा ताप विद्युत परियोजना  (3) 520 मेगावॉट
 D. चाँदनी ताप विद्युत परियोजना  (4) 60 मेगावॉट

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि चरागाहों के अंतर्गत आती है?


A) 5.2%
B) 8.2%
C) 9.2%
D) 10.92%

View Answer

Related Questions - 3


भील जनजाति किस जिले में अधिक संख्या में नहीं पायी जाती?


A) धार
B) रतलाम
C) रायपुर
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में जिला सरकार कब से प्रारम्भ हुई?


A) 1 अप्रैल, 1999
B) 1 मई, 2000
C) 1 जून, 2001
D) 1 जुलाई, 2002

View Answer

Related Questions - 5


ताम्रपाषाणयुगीन स्थल कयथा निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) चम्बल
B) काली सिंध
C) नर्मदा
D) क्षिप्रा

View Answer