सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Answer : C
Description :
वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
इनका सामाजिक संगठन प्रजातांत्रिक है। इनमें संयुक्त और वैयक्तिक दोनों प्रकार के परिवार मिलते हैं। इन परिवारों में स्त्रियों, पुरुषों और बच्चों के लिए स्पष्ट कार्य विभाजन रहता है।
उपर्युक्त कथन निम्नलिखित किस जनजाति के संबंध में सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) मारिया
B) सहरिया
C) अगरिया
D) पनिका
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का कौन-सा अभयारण्य जंगली भैंसा के लिए राष्ट्रीय उद्यान हेतु प्रस्तावित है?
A) पन्ना
B) सिंघोरी
C) नौरोदोही
D) बगदरा
Related Questions - 4
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयुसमूह) कितना है?
A) 892
B) 900
C) 907
D) 918
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) में क्रीमी लेयर के लिए वार्षिक आय सीमा कितनी निर्धारित की गई है?
A) 2 लाख
B) 2.50 लाख
C) 3.20 लाख
D) 4.50 लाख