सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Answer : C
Description :
वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।
Related Questions - 1
देश की प्रथम साइबर ट्रेजरी कहँ स्थापित की गई है?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) गोवा
Related Questions - 2
2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के किस जिले की जनसंख्या सबसे अधिक है?
A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) सागर
D) भोपाल
Related Questions - 3
वनों का शत-प्रतिशत राष्ट्रीयकरण करने वाला प्रदेश है-
A) मध्यप्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) राजस्थान
Related Questions - 4
किलों का रत्न किस दुर्ग को कहा जाता है?
A) ग्वालियर दुर्ग
B) गिन्नौरगढ़ का किला
C) मंदसौर का किला
D) नरवर का किला
Related Questions - 5
'गाँव की बेटी' योजना में कितनी राशि देय है?
A) 300 रुपये
B) 500 रुपये
C) 900 रुपये
D) 1100 रुपये