सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Answer : C
Description :
वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।
Related Questions - 1
‘पार्क इण्टर प्रीटेशन’ योजना कहाँ लागू है?
A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश देश का कितना प्रतिशत ताँबा उत्पादन करता है
A) 18 प्रतिशत
B) 22 प्रतिशत
C) 25 प्रतिशत
D) 30 प्रतिशत
Related Questions - 3
राज्य में सुरमा का उत्पादन किस जिले में होता है?
A) छिंदवाड़ा
B) जबलपुर
C) श्योपुर
D) शिवपुरी
Related Questions - 4
निम्नलिखित जनजातियों को उनके स्थानों से सुमेलित कीजिए-
a. मंडला | 1. कोरबा |
b. झाबुआ | 2. माडिया |
c. बस्तर | 3. भील |
d. रायगढ़ | 4. बैगा |
कूटः a b c d
A) 4 1 2 3
B) 3 4 1 2
C) 2 3 4 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का न्यूनतम वर्षा वाला स्थान कौन-सा है?
A) रीवा
B) मन्दसौर
C) रायसेन
D) मुरैना