सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Answer : C
Description :
वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।
Related Questions - 1
किन जिलों का समूह बुन्देलखण्ड क्षेत्र में आता है?
A) मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़. दमोह, छतरपुर
C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
D) रीवा, शहडोल, सतना
Related Questions - 2
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 3
राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी सम्मिलित नहीं है?
A) ताप्ती
B) नर्मदा
C) हलाली
D) चम्बल
Related Questions - 4
व्यवसाय के आधार पर गोंड जनजाति की निम्न उपजनजातियाँ हैः
A) अगरिया
B) ओझा
C) प्रधान
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिए-
| परियोजना का पुराना नाम | परियोजना का नया नाम |
| (A) बरगी | (1) अवन्ती सागर |
| (B) हलाली | (2) सम्राट अशोक सागर |
| (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर | (3) राजघाट |
| (D) अपर बेनगंगा | (4) संजय सरोवर |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2