Question :

सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

Answer : C

Description :


वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।


Related Questions - 1


देश का प्रथम ऑप्टीकल फाइबर का कारखाना निम्नलिखित किस देश के साथ मण्डीदीप में स्थापित किया जा रहा है?


A) दक्षिण कोरिया
B) जापान
C) चीन
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश विधानसभा में किस पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने का संकल्प लिया गया है?


A) कीर
B) नाई
C) बढ़ई
D) भूपाल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सी रचना भवभूति की नहीं है?


A) उत्तर रामचरित
B) नीति शतक
C) मालती माधव
D) महावीर चरित्र

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer

Related Questions - 5


वेश्या टेकरी कहाँ पर स्थित है?


A) उज्नैन
B) ग्वालियर
C) मण्डला
D) ओरछा

View Answer