Question :

सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

Answer : C

Description :


वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के विदिशा तथा एरण से किस गुप्त शासक के नाम के सिक्के मिले हैं?


A) समुद्रगुप्त
B) चंद्रगुप्त द्वितीय
C) रामगुप्त
D) भानुगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की किस जनजाति की पंचायत को ‘गोहिया’ कहते हैं?


A) मुड़िया
B) कोल
C) भारिया
D) मुण्डा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में दो से अधिक संतान वालों को पंचायती चुनाव से प्रतिबंधित करने वाले अधिनियम की प्रथम शिकार नानावटी ग्राम की महिला सरपंच शशि यादव हुई। यह ग्राम निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) नीमच
B) बैतुल
C) बालाघाट
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश पाठ्य-पुस्तक निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1966
B) 1968
C) 1970
D) 1972

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पुलिस चौकियों की संख्या है-


A) 466
B) 500
C) 600
D) 1066

View Answer