Question :

सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

Answer : C

Description :


वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।


Related Questions - 1


कश्मीर-ए-मालवा के नाम से जाना जाता है-


A) जिन्दवाड़ा
B) नरसिंहगढ़
C) रतलाम
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश ने अखिल भारतीय इंदिरा गाँधी पुरस्कार की स्थापना कब की थी?


A) 2 अक्टूबर, 1986
B) 3 अगस्त, 1986
C) 19 नवम्बर, 1985
D) 26 मई, 1985

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में अपराध और अपराधियों का निकॉर्ड रखने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर पुलिस कम्प्यूटर की स्थापना 15 अप्रैल, 1982 को की गई?


A) रीवा
B) सतना
C) भोपाल
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?


A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.

View Answer

Related Questions - 5


पुलिस विभाग (मध्यप्रदेश) में सही क्रमानुसार रैंक है-


A) उप महानिरीक्षक, अतिरिक्त महा-निदेशक, महानिरीक्षक, महा-निदेशक
B) महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक
C) उपमहानिरीक्षक, महानिरीक्षक, अतिरिक्त महानिदेशक, महानिदेशक
D) महानिदेशक, महानिरीक्षक, अति-रिक्त महानिदेशक, उप महानिरीक्षक

View Answer