सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Answer : C
Description :
वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।
Related Questions - 1
राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव की नियुक्ति कैसे की जाती है?
A) राज्यपाल की इच्छा के आधार पर
B) मुख्यमंत्री की इच्छा के आधार पर
C) वरिष्ठता के आधार पर
D) खुली प्रतियोगिता एवं साक्षात्कार के आधार पर
Related Questions - 2
निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-
| नदी | उद्गम स्थल | 
| (A) तवा | (1) विंध्याचल पर्व | 
| (B) पार्वती | (2) पचमढ़ी | 
| (C) कालीसिंध | (3) सीहोर जिला | 
| (D) केन | (4) बागली गाँव | 
कूट : A, B, C, D
A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?
A) जबलपुर
B) भोपाल
C) मुरैना
D) खण्डवा
Related Questions - 4
देश का पहला बायोमास गैसी फायर संयंत्र कहाँ है?
A) बैतूल
B) बुरहानपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल
Related Questions - 5
ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-
A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं