Question :

सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

Answer : C

Description :


वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?


A) मो शफी कुरैशी
B) राम नरेश यादव
C) राम प्रकार गुप्त
D) छगनभाई मंगूभाई पटेल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करते हैं?


A) बस्तर
B) बैतूल
C) मण्डला
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?


A) मध्यप्रदेश साहित्य परिषद - 1954
B) मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1969
C) मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी - 1987
D) मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी - 1983

View Answer

Related Questions - 4


मण्डला स्थित मोती महल का निर्माण निम्नलिखित किस शासक द्वारा कराया गया?


A) वीरसिंह देव
B) मदन शाह
C) ह्रदय शाह
D) नरेन्द्र शाह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया ?


A) नैनपुर
B) जामगोदरानी
C) रामगुड़ा
D) देवगढ़

View Answer