Question :

सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

Answer : C

Description :


वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौनसा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?


A) प्रकाश चन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुल्क
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 के अंतिम जनगणना के आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला महिला साक्षरता के मामले में प्रथम स्थान पर है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैः


A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के

View Answer

Related Questions - 4


ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) माधवराव सिधिंया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया

View Answer

Related Questions - 5


‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?


A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी

View Answer