Question :

सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः

 

(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।

 

(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।

 

(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।

 

(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया

 

(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5

Answer : C

Description :


वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में एच. एम. टी. (HMT) का कारखाना किस जिले में स्थित है?


A) दतिया
B) सतना
C) दमोह
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का कपास अनुसंधान केन्द्र स्थित है-


A) खंडवा में
B) खरगौन में
C) जबलपुर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 3


खैरागढ़ किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) विशाल किला
B) राष्ट्रीय उद्यान
C) प्राकृतिक झरने
D) संगीत विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में से किस स्थान पर जैनियों के 108 मंदिर हैं?


A) खजुराहों (छतरपुर)
B) सोनागिरि (दतिया)
C) गोम्मटगिरि (इंदौर)
D) मुक्तागिरि (बैतूल)

View Answer

Related Questions - 5


मैहर में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?


A) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
B) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
C) उस्ताद अमीर खाँ
D) महाराज चक्रधर सिंह

View Answer