सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Answer : C
Description :
वर्ष 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश की सीमाओं में अनेक परिवर्तन किये गये। मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में विकल्प 1, 2 और 4 पूर्णतः सही हैं, जबकि राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सम्मिलित की गई थी और भोपाल राज्य भी मध्यप्रदेश में शामिल कर भोपाल को नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी बनाया गया।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश का किस खनिज के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है?
A) हीरा
B) पायरोफिलाइट
C) ताँबा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-। | सूची-।। |
(अ) दशपुर | (1) सास-बहु का मंदिर |
(ब) तिगवाँ | (2)वराह अवतार की प्रतिमा |
(स) उदयगिरि | (3) विष्णु मंदिर |
(द) ग्वालियर | (4) सूर्य मंदिर |
कूटः अ ब स द
A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?
A) लाल-पीली
B) जलोढ़
C) काली
D) बलुई
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति में शहद पीने का पर्व मनाया जाता है। यह कितने वर्ष बाद आता है?
A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 9 वर्ष
Related Questions - 5
‘टू हेल विथ हॉकी’ नामक पुस्तक के रचनाकार कौन हैं?
A) लतीफ अनवर
B) मुश्ताक अली
C) असलम शेरखान
D) इस्माइल अब्बासी