Question :

मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 58,566 वर्ग किमी.
B) 60,336 वर्ग किमी.
C) 61,886 वर्ग किमी.
D) 65,278 वर्ग किमी.

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में समस्त वन, वन विभाग के अंतर्गत आते है। वन विभाग के अनुसार प्रदेश के वनों को तीन प्रकार से वर्गीकृत किया गया है, जिनका क्षेत्रफल निम्नलिखित है:

 

 वन  क्षेत्रफल
 आरक्षित वन  61886.49 वर्ग किमी.
 संरक्षित वन  31098.04 वर्ग किमी.
 अवर्गीकृत वन  1705.85 वर्ग किमी.

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौन-सा सम्मिलित नहीं है?


A) इकबाल सम्मान
B) आर्यभट्ट सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


गलत युग्म का चयन करें:

 

खनिज   -   उत्पादन क्षेत्र


A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता मध्यप्रदेश में कहाँ पायी जाती है?


A) मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया
B) मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ
C) धार, बड़वानी, खण्डवा, खरगौन
D) इन्दौर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर

View Answer

Related Questions - 4


बाबा शाहबुद्दीन की मजार कहाँ स्थित है?


A) निमाड़
B) नीमच
C) सिवनी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?


A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़

View Answer