Question :

मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 58,566 वर्ग किमी.
B) 60,336 वर्ग किमी.
C) 61,886 वर्ग किमी.
D) 65,278 वर्ग किमी.

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में समस्त वन, वन विभाग के अंतर्गत आते है। वन विभाग के अनुसार प्रदेश के वनों को तीन प्रकार से वर्गीकृत किया गया है, जिनका क्षेत्रफल निम्नलिखित है:

 

 वन  क्षेत्रफल
 आरक्षित वन  61886.49 वर्ग किमी.
 संरक्षित वन  31098.04 वर्ग किमी.
 अवर्गीकृत वन  1705.85 वर्ग किमी.

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) मुरैना
D) खण्डवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में हथकरघा वस्तु एवं परम्परागत हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन है?


A) महेश्वर-चन्देरी
B) ग्वालियार-इन्दौर
C) रतलाम-जबलपुर
D) देवास-मंदसौर

View Answer

Related Questions - 3


भेड़ाघाट में गौरीशंकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया?


A) होल्कर
B) कलचुरि
C) परमार
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में लक्ष्मी नारायण का मंदिर है?


A) बाँधोगढ़
B) ग्वालियर
C) ओरछा
D) मंदसौर का किला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer