Question :

मध्यप्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?


A) 58,566 वर्ग किमी.
B) 60,336 वर्ग किमी.
C) 61,886 वर्ग किमी.
D) 65,278 वर्ग किमी.

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में समस्त वन, वन विभाग के अंतर्गत आते है। वन विभाग के अनुसार प्रदेश के वनों को तीन प्रकार से वर्गीकृत किया गया है, जिनका क्षेत्रफल निम्नलिखित है:

 

 वन  क्षेत्रफल
 आरक्षित वन  61886.49 वर्ग किमी.
 संरक्षित वन  31098.04 वर्ग किमी.
 अवर्गीकृत वन  1705.85 वर्ग किमी.

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस के परामर्श द्वारा की जाती है?


A) संघ मंत्रिपरिषद्
B) प्रधानमंत्री
C) राज्य के मुख्यमंत्री
D) राज्य मंत्रिमंडल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer

Related Questions - 3


सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?


A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 4


सत्य कथन का चयन करें।


A) मध्यप्रदेश के जबलपुर में 1907 में क्रांतिकारी दल का गठन किया गया।
B) वर्ष 1923 में जबलपुर से आरम्भ हुए ‘झंडा सत्याग्रह’ का निर्देशन सर्वश्री देवदास गाँधी, राम गोपालाचार्य तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया।
C) जबलपुर में सेठ गोविन्ददास एवं पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में 6 अप्रैल, 1930 को ‘नमक सत्याग्रह’ आरम्भ किया गया।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश नगरपालिका के संबंध में असत्य कथन बताइये?


A) इसकी स्थापना 20 हजार से अधिक एवं 1 लाख से कम जनसंख्या पर की जाती है
B) इसकी सदस्य संख्या 40 से 70 तक होती है
C) मध्यप्रदेश में 85 नगर पालिकाएँ हैं।
D) इसकी मुख्य समिति प्रेसिडेन्ट इन कॉन्सिल हैं

View Answer