Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान के सबसे अधिक आयु की हथिनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही है?


A) माधव
B) पन्ना
C) बाँधवगढ़
D) सतपुड़ा

Answer : B

Description :


राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में विश्व की सबसे अधिक आयु वाली 90 वर्षीया हथिनी वत्सला आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में सर्वाधिक जिलों वाला सम्भाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) उज्जैन
C) सागर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की नई श्रम नीति को कब अनुमोदित किया गया?


A) जनवरी, 2005
B) अगस्त, 2006
C) मार्च, 2007
D) जून., 2007

View Answer

Related Questions - 3


सिगार चोटी, जानापाव तथा धजारी चोटी किस पठार में स्थित है?


A) रीवा-पन्ना का पठार
B) बुंदेलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) इनमें से किसी में नहीं

View Answer

Related Questions - 4


महिला एवं बालविकास मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के किन जिलों में सर्वाधिक जबरन बाल-विवाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है?

 

(क) भोपाल

(ख) शाजापुर

(ग) शहडोल

(घ) मुरैना


A) क एवं ख
B) ख एवं ग
C) ख, ग एवं घ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का निम्न में कौन-सा खेल पुरस्कार नहीं है?


A) विक्रम
B) एकलव्य
C) विश्वामित्र
D) वागेश्वरी

View Answer