Question :

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान के सबसे अधिक आयु की हथिनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही है?


A) माधव
B) पन्ना
C) बाँधवगढ़
D) सतपुड़ा

Answer : B

Description :


राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में विश्व की सबसे अधिक आयु वाली 90 वर्षीया हथिनी वत्सला आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही है।


Related Questions - 1


‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?


A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश दिवस कब मनाया जाता है?


A) 1 अक्टूबर
B) 1 सितम्बर
C) 1 नवम्बर
D) 1 दिसम्बर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया) मैंगनीज खदान है?


A) कजरी
B) डोंगरी
C) थांदला
D) भारवेली

View Answer

Related Questions - 4


'थांबर परियोजना' किस जिले में स्थित है?


A) मण्डला
B) छिंदवाड़ा
C) बालाघाट
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?

 

नदियाँ अवसान स्थल
 (A) ताप्ती  (1) चम्बल
 (B) कुनू  (2) नर्मदा
 (C) बेतवा  (3) अरब सागर
 (D) गार  (4) यमुना

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4

View Answer