Question :

मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-


A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में प्रत्येक जिले का मुखिया जिला कलेक्टर होता है। वह चार रुपों- राजस्व अधिकार, जिला प्रशासक, जिला दण्डाधिकारी और जिला विकास अधिकारी के रुप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करता है। अतः विधि एवं व्यवस्था बनाये रखना राजस्व एकत्र करना एवं विकास हेतु कलेक्टर ही उत्तरदायी होता है।


Related Questions - 1


बौद्ध जगत की पवित्र नगरी किस नगर का उपनाम है?


A) भोपाल
B) रायसेन
C) दतिया
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस जिले में अफीम की खेती की जाती है?


A) मंदसौर
B) मण्डला
C) शहडोल
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%

View Answer

Related Questions - 4


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार को लोकसभा में सर्वाधिक समय बैठने का अवसर मिला था?


A) द्वारिका प्रसाद मिश्र
B) बालकवि बैरागी
C) सेठ गोविन्ददास
D) माखनलाल चतुर्वेदी

View Answer