Question :

मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-


A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में प्रत्येक जिले का मुखिया जिला कलेक्टर होता है। वह चार रुपों- राजस्व अधिकार, जिला प्रशासक, जिला दण्डाधिकारी और जिला विकास अधिकारी के रुप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करता है। अतः विधि एवं व्यवस्था बनाये रखना राजस्व एकत्र करना एवं विकास हेतु कलेक्टर ही उत्तरदायी होता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में विधि संस्थान की स्थापना कहाँ की गई है?


A) भोपाल में
B) सिवनी में
C) दमोह में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 3


ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?


A) माधवराज सिंधिया
B) बाजीराव सिंधिया
C) महादजी सिंधिया
D) जीवाजी राव सिंधिया

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में लघु उद्योग पंचायत का आयोजन कब किया गया?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजों ने मराठों के साथ युद्ध में सिधिंया को किस युद्ध में हराया?


A) प्रथम
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

View Answer