Question :
A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए
Answer : D
मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-
A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में प्रत्येक जिले का मुखिया जिला कलेक्टर होता है। वह चार रुपों- राजस्व अधिकार, जिला प्रशासक, जिला दण्डाधिकारी और जिला विकास अधिकारी के रुप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करता है। अतः विधि एवं व्यवस्था बनाये रखना राजस्व एकत्र करना एवं विकास हेतु कलेक्टर ही उत्तरदायी होता है।
Related Questions - 1
पंचायतों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने के लिए कितने वर्ष में वित्त आयोग गठित किए जाने का प्रावधान है?
A) 3 वर्ष
B) 4 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 6 वर्ष
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किन नगरों के महापौर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) जबलपुर
(4) ग्वालियर
(5) उज्जैन
सही कूट को चुनें-
A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4, 5
D) 1, 2, 4
Related Questions - 3
‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः
A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।
Related Questions - 4
वर्ग किलोमीटर में मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
A) 1,95,215
B) 2,04,192
C) 2,78,168
D) 3,08,252
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में वास्तविक कार्यपालिका शक्तियाँ निहित होती हैं-
A) राज्यपाल में
B) मुख्यमंत्री में
C) मुख्य सचिव में
D) मंत्रिमंडल में