Question :

मध्यप्रदेश में जिला कलेक्टर उत्तरदायी है-


A) विधि एवं व्यवस्था के लिए
B) राजस्व एकत्र करने के लिए
C) विकास के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में प्रत्येक जिले का मुखिया जिला कलेक्टर होता है। वह चार रुपों- राजस्व अधिकार, जिला प्रशासक, जिला दण्डाधिकारी और जिला विकास अधिकारी के रुप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करता है। अतः विधि एवं व्यवस्था बनाये रखना राजस्व एकत्र करना एवं विकास हेतु कलेक्टर ही उत्तरदायी होता है।


Related Questions - 1


मथुरा रिफाइनरी पर आधारित पेट्रोरसायन उद्योग मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?


A) कटनी
B) राजगढ़
C) मंडला
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में प्रति सौ वर्ग किमी. पर कुल पक्की सड़कों की लम्बाई कितनी


A) 18 किमी.
B) 22 किमी.
C) 26 किमी.
D) 32 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


सही कथन को चुनिए-


A) स्टेट-ए की राजधानी रीवा थी।
B) स्टेट-सी को मध्य-भारत नाम दिया गया।
C) स्टेट-बी में बघेलखण्ड को सम्मिलित किया गया।
D) स्टेट-बी की दो राजधानियाँ थीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में स्थित नेपानगर निम्नलिखित मे किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है?


A) रेशम
B) अखबारी कागज
C) लोहा एवं इस्पात
D) सीमेन्ट

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश की किस नदी से अर्द्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई थी?


A) बेनगंगा
B) बेतवा
C) काली सिन्ध
D) शिवानी

View Answer