मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :
1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।
2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।
3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।
4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।
सही कूट चुनें:
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्न को सुमेलित कीजिए-
अखबार का नाम | प्रकाशित होने का वर्ष |
(अ) ग्वालियर अखबार | (i) 1887 |
(ब) मालवा अखबार | (ii) 1977 |
(स) नई दुनिया | (iii) 1840 |
(द) भारत प्राता | (iv) 1948 |
सही कूट चुनिए - अ ब स द
A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व किस जिले का है?
A) सतना
B) पन्ना
C) सीधी
D) छिंदवाड़ा
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में पत्रकारिता का उद्भव वर्ष 1840 से साप्ताहिक पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ के प्रकाशन से माना जाता है। यह पत्र निम्नलिखित किस भाषा में प्रकाशित होता था?
A) ब्रजभाषा
B) खड़ी बोली
C) उर्दू
D) बुंदेलखंडी
Related Questions - 5
पुस्तक ‘रंगों की बोली’ के लेखक कौन है?
A) माखन लाल चतुर्वेदी
B) भवानी प्रसाद मिश्र
C) हरिशंकर परसाई
D) शरद जोशी