Question :

मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।


Related Questions - 1


सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?


A) वीरसिंहपुर-उमरिया
B) अमरकंटक-शहडोल
C) पाथरखेड़ा-बैतूल
D) बैढ़न-सीधी

View Answer

Related Questions - 2


शहीद चैनसिंह की छत्री कहाँ बनाई गई?


A) सीहोर
B) बेरसिया
C) नरिसंहगढ़
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कई जिलों में चल रही डेनिडा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण परियोजना किस देश की सहायता से चल रही है?


A) डेनमार्क
B) डोमिनिकन गणराज्य
C) जापान
D) संयुक्त राज्य अमेरिका

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः

 

नृत्य - जनजाति


A) बिलमा – गोंड एवं बैगा
B) थापटी – कोल एवं भील
C) बायर – कँवर एवं गोंड
D) सैला – गोंड एवं वैगा

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में कंडरिया महादेव मंदिर कहाँ है?


A) रीवा
B) जबलपुर
C) उज्जैन
D) खजुराहो

View Answer