Question :

मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस खनिज को खनिज उद्योग की जननी के रूप में जाना जाता है?


A) ताँबा
B) स्वर्ण
C) लौह अयस्क
D) कोयला

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मदनमहल कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) टीकमगढ़
C) रतलाम
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


ओंकारेश्वर परियोजना निम्न में से किस स्थान के निकट निर्माणाधीन है?


A) बेलहारा
B) गांगीवाड़ा
C) मान्धाता
D) देवली

View Answer

Related Questions - 4


‘लक्ष्मी वाहिनी’ किसका नाम है?


A) विकास की योजना
B) बैंक का नाम
C) रेलगाड़ी का नाम
D) नाट्य मंच का नाम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायतें हैं?


A) 309
B) 311
C) 313
D) 327

View Answer