मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :
1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।
2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।
3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।
4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।
सही कूट चुनें:
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र सौंपी गयी है?
A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) अमरकंटक
D) राजघाट
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश का प्रथम हिन्दी मासिक पत्र कौन-सा था?
A) मध्यप्रदेश संदेश
B) जयाजी प्रताप
C) नवजीवन
D) शुभचिन्तक
Related Questions - 4
निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?
(अ) इंदौर
(ब) डिण्डोरी
(स) होशंगाबाद
(द) मण्डला
कूट :
A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को प्रोजेक्ट टाइगर के नवीन क्षेत्रों में शामिल किया गया है?
A) संजय नेशनल पार्क
B) संजय डुबरी वन्य प्राणी
C) A एवं B दोनों
D) केवल A