Question :

मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाने की स्थापना कहाँ हुई है?


A) मैहर (सतना)
B) बीना (सागर)
C) जाबरा (टीकमगढ़)
D) पथरिया (दमोह)

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करेः 


A) मुक्तिबोध सृजनपीठ – डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
B) प्रेमचन्द सृजनपीठ – विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
C) रामचन्द्र शुल्क सृजनपीठ – जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
D) निराला सृजनपीठ – बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पक्षियों के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना चलायी जा रही है?


A) दुर्लभ विलुप्त पक्षी संरक्षण
B) पक्षी संवर्धन योजना
C) पक्षी सुरक्षा योजना
D) पक्षी अनुसंधान एवं विकास योजना

View Answer

Related Questions - 4


 निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?


A) कंदारिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत सिचिंत क्षेत्र किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) मुरैना
C) टीकमगढ़
D) दतिया

View Answer