Question :

मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के किस जिले से हिन्द-यूनानी शासक मिनेन्डर के सिक्के मिले हैं?


A) मन्दसौर
B) बालाघाट
C) उज्जैन
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


भैंसादेही का प्राचीन शिवमंदिर किस जिले में है?


A) माण्डू
B) चंदेरी
C) बैतूल
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 3


सही सुमेलित कीजिए :


A) सिलिमेनाइट- रीवा
B) टिन- गोविन्दपुर
C) एस्बेस्टॉस- झाबुआ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से सर्वप्रथम सतीप्रथा के प्रमाण प्राप्त हुए?


A) पिपरिया
B) बेसनगर
C) एरण
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का अंतर्गत अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि कितनी है?


A) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
B) पद ग्रहण की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक
C) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer