Question :

मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतें हैं-


A) 23,040
B) 25,000
C) 26,000
D) 27,029

View Answer

Related Questions - 2


गूजरी महल किसने बनवाया था?


A) सूरजसेन ने
B) मानसिंह ने
C) तेजकरण ने
D) अकबर ने

View Answer

Related Questions - 3


अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?


A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान

View Answer

Related Questions - 4


पेंच जल-विद्युत परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश एवं ओडिशा
C) मध्यप्रदेश एवं राजस्थान
D) मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश को निर्मल मध्यप्रदेश बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक पूरा करना निर्धारित किया गया था?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2014

View Answer