Question :

मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं-


A) प्रो. पी.के दुबे
B) प्रो. पी.के. जोशी
C) ए.के. पाण्डे
D) पी.के. पाण्डे

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में विशेष सशस्त्र बल एक्ट कब लागू हुआ?


A) 1956
B) 1965
C) 1968
D) 1970

View Answer

Related Questions - 3


नया थियेटर की स्थापना किसने की है?


A) ब. व. कारंत
B) धीरेन्द्र कुमार
C) हबीब तनवीर
D) अन्नू कपूर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ पर स्थित है?


A) इटारसी
B) नलखेड़ा
C) सुसनेर
D) भगवानपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer