मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :
1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।
2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।
3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।
4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।
सही कूट चुनें:
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।
Related Questions - 1
'यूनेस्को की वन्यजीव प्राणी संरक्षित' सूची में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान सम्मिलित किया गया है?
A) सतपुड़ा
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान देश में सर्वाधिक बाघों का घनत्व रखने वाला उद्यान है?
A) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की किस गुफा को अजन्ता की गुफाओं के समकालीन माना जाता है?
A) भीमबेटका
B) कबरा
C) बाघ की गुफाएँ
D) बिलौवा गुफाएँ