Question :

मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :

 

1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।

2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।

3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।

4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।

 

सही कूट चुनें:


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में औसत वर्षा 112 सेमी. है जिसमें पूर्वी भागों में अत्यधिक 140 से 165 सेमी. तथा क्रमशः पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी भागों में वर्षा घटती जाती है। पश्चिम क्षेत्र में 50 सेमी. तथा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 62 सेमी. वर्षा होती है।

Related Questions - 1


निम्नलिखित जिला समूह में कौन-सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है?


A) नीमच, धार, गुना
B) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
C) खण्डवा, सिवनी, सीधी
D) बालाघाट, जबलपुर, सीहोर

View Answer

Related Questions - 2


इंदौर घराने की शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?


A) राजा भैया पूँछ वाले
B) कुमार गंधर्व
C) अमीर खाँ
D) राजा चक्रधर सिंह

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा वाहन प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?


A) रीवा
B) इन्दौर
C) विदिशा
D) देवास

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 'हरित वाहन आपके द्वार' योजना निम्नलिखित में किससे संबंधित है?


A) जलीय पक्षियों के संरक्षण से
B) औषधीय पौधों के संरक्षण से
C) घरेलू बागवानी के विकास से
D) पेड़ों की कटाई के रोकथाम से

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में कौन-सी परियोजना मध्यप्रदेश तथा गुजरात की संयुक्त परियोजना है?


A) महानदी घाटी
B) तुंगभद्रा घाटी
C) नर्मदा घाटी
D) तवा घाटी

View Answer

Sponsored Ad