Question :

‘हीरा भूमिया मेला’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) देवास
B) धार
C) ग्वालियर
D) बालघाट

Answer : C

Description :


प्रदेश के ग्वालियर, गुना तथा आसपास के गाँवों में हीरा भूमिया संत की स्मृति में भाद्र माह (अगस्त-सितम्बर) में अलग-अलग तिथियों में क्षेत्र भर में मेले लगते हैं। ये मेले लगभग एक हजार वर्ष से लगते चले आ रहे हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या कितनी है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


बाज बहादुर प्रसिद्ध थे-


A) चित्रकार
B) गायक
C) संगीतकार
D) नाटककार

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?


A) श्री गुलशेर अहमद
B) श्री मुकुन्द सखाराम नेवालकर
C) पं. बृज मोहन मिश्रा
D) विश्वनाथ यादवराव तामस्कर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वे कौन-से राज्य हैं, जिनकी सीमाएँ अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा को तो छूती थीं, लेकिन विभाजन के बाद नहीं छूती?

 

(1) आंध्रप्रदेश

(2) बिहार

(3) झारखण्ड

(4) ओडिशा

 

सही कूट का चयन करें-


A) 1, 2
B) 2, 3
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


श्री प्रकाशचंद्र सेठी पहली बार मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कब बने?


A) 1975
B) 1972
C) 1969
D) 1974

View Answer