Question :

‘हीरा भूमिया मेला’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) देवास
B) धार
C) ग्वालियर
D) बालघाट

Answer : C

Description :


प्रदेश के ग्वालियर, गुना तथा आसपास के गाँवों में हीरा भूमिया संत की स्मृति में भाद्र माह (अगस्त-सितम्बर) में अलग-अलग तिथियों में क्षेत्र भर में मेले लगते हैं। ये मेले लगभग एक हजार वर्ष से लगते चले आ रहे हैं।


Related Questions - 1


देश में मध्यप्रदेश निम्नलिखित खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

View Answer

Related Questions - 2


कन्या साक्षरता प्रोत्सहान योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


सांझा चूल्हा क्या है?


A) एक योजना
B) एक त्योहार
C) एक स्थान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer