‘हीरा भूमिया मेला’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?
A) देवास
B) धार
C) ग्वालियर
D) बालघाट
Answer : C
Description :
प्रदेश के ग्वालियर, गुना तथा आसपास के गाँवों में हीरा भूमिया संत की स्मृति में भाद्र माह (अगस्त-सितम्बर) में अलग-अलग तिथियों में क्षेत्र भर में मेले लगते हैं। ये मेले लगभग एक हजार वर्ष से लगते चले आ रहे हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-
(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है
(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है
(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है
(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।
A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश में वह कौन-सा स्थान है जहाँ ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?
A) बावनगजा
B) पावागिरि
C) चित्रकूट
D) पीताम्बरा पीठ
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में भारत का एकमात्र स्थान जहाँ संयुक्त शिवलिंग है-
A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) उज्जैन
D) अमरकण्टक
Related Questions - 4
2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-
A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत
Related Questions - 5
प्रदेश में शुरू की गई 'नवजीवन योजना' किससे संबंधित है?
A) गाँव छोड़कर शहर जाने वाले ग्रामीणों से
B) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों से
C) प्रदेश के अत्यधिक निर्धन व्यक्तियों से
D) वेश्यावृत्ति एवं अन्य निम्नस्तरीय व्यवसायों में लिप्त महिलाओं के उत्थान से