Question :

‘हीरा भूमिया मेला’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) देवास
B) धार
C) ग्वालियर
D) बालघाट

Answer : C

Description :


प्रदेश के ग्वालियर, गुना तथा आसपास के गाँवों में हीरा भूमिया संत की स्मृति में भाद्र माह (अगस्त-सितम्बर) में अलग-अलग तिथियों में क्षेत्र भर में मेले लगते हैं। ये मेले लगभग एक हजार वर्ष से लगते चले आ रहे हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में हीरा निम्न स्थानों से प्राप्त होता है-


A) मझगवाँ
B) हीनोता
C) अंगौर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में एस.टी./एस.सी. का कुल प्रतिशत कितना है?


A) 28.4%
B) 30.2%
C) 32.3%
D) 36.7%

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी बोली नहीं बोली जाती है?


A) मालवी
B) बुंदेलखंडी
C) गौंडी
D) कौरवी

View Answer

Related Questions - 5


संत सिंगाजी किसके समकालीन माने जाते हैं ? 


A) ईसुरी
B) कबीर
C) तुलसीदास
D) पद्माकर

View Answer