Question :

चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

Answer : C

Description :


17वीं सदी में वीरसिंह द्वारा निर्मित ओरछा (टीकमगढ़) का दुर्ग बेतवा नदी के किनारे अवस्थित है। इस दुर्ग में चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण का मंदिर आदि दर्शनीय स्थल है।


Related Questions - 1


वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए वनराजिक महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) सीधी में
B) शिवपुरी में
C) बालाघाट में
D) शहडोल में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कौन-सी परियोजना निजी क्षेत्र सौंपी गयी है?


A) महेश्वर
B) ओंकारेश्वर
C) अमरकंटक
D) राजघाट

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य से निम्न देशों को लौह-अयस्क का निर्यात किया जाता है:


A) जर्मनी एवं जापान
B) यू.एस.ए. एवं जर्मनी
C) ब्रिटेन एवं रूस
D) जापान एवं फ्रांस

View Answer

Related Questions - 5


राजघाट बाँध किस नदी पर बना है?


A) ताप्ती
B) बेतवा
C) पार्वती
D) क्षिप्रा

View Answer