Question :

चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

Answer : C

Description :


17वीं सदी में वीरसिंह द्वारा निर्मित ओरछा (टीकमगढ़) का दुर्ग बेतवा नदी के किनारे अवस्थित है। इस दुर्ग में चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण का मंदिर आदि दर्शनीय स्थल है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिहोर में खेल स्कूल कब स्थापित किया गया था?


A) 1996
B) 1998
C) 2000
D) 2003

View Answer

Related Questions - 3


राज्य मानव अधिकार आयोग के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता?


A) विधान सभा अध्यक्ष
B) राज्य का गृहमंत्री
C) विधान सभा का उपाध्यक्ष
D) विधान सभा में विपक्ष के नेता

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कृत्रिम रेशे से कपड़े निम्नलिखित किस स्थान पर बनाए जाते हैं?


A) नागदा
B) इन्दौर
C) उज्जैन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कस्तुरबा गाँधी विद्यालय कितने हैं?


A) 165
B) 175
C) 185
D) 207

View Answer