Question :

चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण मंदिर मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में स्थित हैं?


A) अजयगढ़ दुर्ग
B) बांधोगढ़ दुर्ग
C) ओरछा दुर्ग
D) नरवर का किला

Answer : C

Description :


17वीं सदी में वीरसिंह द्वारा निर्मित ओरछा (टीकमगढ़) का दुर्ग बेतवा नदी के किनारे अवस्थित है। इस दुर्ग में चतुर्भुज मंदिर, रामलला मंदिर तथा लक्ष्मी नारायण का मंदिर आदि दर्शनीय स्थल है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सफेद शेर वाला अभयारण्य किस जिला में स्थित है?


A) उमरिया
B) दमोह
C) शाजपुर
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित किस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है?


A) चम्बल
B) वर्धा
C) छोटी तवा
D) सोन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश योजना मण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) कैलाश चन्द्र जोशी
B) सुन्दर लाल पटवा
C) प्रकाश चंद सेठी
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में चाँदनी तापीय विद्युत केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ है?


A) खरगोन
B) नीमच
C) नेपानगर
D) मण्डला

View Answer