Question :
A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है
Answer : D
असत्य कथन का चयन करें :
A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है
Answer : D
Description :
माताटीला बाँध परियोजना को राजघाट परियोजना या रानी लक्ष्मीबाई सागर परियोजना के नाम से जाना जाता है। यह परियोजना ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर बनाया जा रहा है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?
ऊर्जा संयंत्र | स्थान |
A. भूसी आधारित संयंत्र | 1. ग्वालियर |
B. जनरेशन परियोजना | 2. भोपाल |
C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र | 3. धार |
D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र | 4. खरगोन |
कूट : A, B, C, D
A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4
Related Questions - 2
बघेलखण्ड प्रदेश मुख्यतः किस नदी के अपवाह क्षेत्र में आता है?
A) सोन
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) चम्बल
Related Questions - 3
निम्नलिखित नदियों तथा उनके बहने की दिशा से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म गलत है?
A) चम्बल - उत्तर की ओर
B) बेनगंगा - पूर्व की ओर
C) ताप्ती - पश्चिम की ओर
D) बेतवा - उत्तर की ओर
Related Questions - 4
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी घोषणा-पत्र 2005 के अनुसार देश में महिलाओं की औसत उम्र सबसे कम किसकी है?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार
Related Questions - 5
2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला इन्दौर (32,72,335) था, द्वितीय बड़ा जिला था-
A) सागर
B) जबलपुर
C) छिन्दवाड़ा
D) रीवा