Question :

असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

Answer : D

Description :


माताटीला बाँध परियोजना को राजघाट परियोजना या रानी लक्ष्मीबाई सागर परियोजना के नाम से जाना जाता है। यह परियोजना ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर बनाया जा रहा है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम नहीं है?


A) जी.सी.एफ. जबलपुर (गन कैरेज फैक्ट्री)
B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि.
C) ग्वालियर लेदर फैक्ट्री
D) अल्केलॉयड फैक्ट्री नीमच

View Answer

Related Questions - 2


विश्वविख्यात् उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर निम्नलिखित किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सिन्ध नदी
B) केन नदी
C) नर्मदा नदी
D) क्षिप्रा नदी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जिला समूह में कौन-सा समूह निम्न वर्षा वाले क्षेत्र के अंतर्गत आता है?


A) नीमच, धार, गुना
B) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
C) खण्डवा, सिवनी, सीधी
D) बालाघाट, जबलपुर, सीहोर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?


A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सूती कपड़ा का उत्पादन केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) धार
C) झाबुआ
D) मण्डला

View Answer