Question :

असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

Answer : D

Description :


माताटीला बाँध परियोजना को राजघाट परियोजना या रानी लक्ष्मीबाई सागर परियोजना के नाम से जाना जाता है। यह परियोजना ललितपुर जिले में बेतवा नदी पर बनाया जा रहा है।


Related Questions - 1


स्लेट पेन्सिलें कहाँ पर बनती हैं?


A) मुरादाबाद
B) मन्दसौर
C) रतलाम
D) भदोई

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किमी. के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?


A) महू
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) नगरी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवाँ
B) छठा
C) सातवाँ
D) आठवाँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में हथकरघा वस्तु एवं परम्परागत हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध स्थान कौन है?


A) महेश्वर-चन्देरी
B) ग्वालियार-इन्दौर
C) रतलाम-जबलपुर
D) देवास-मंदसौर

View Answer

Related Questions - 5


तवा आयाकट योजना मध्यप्रदेश के किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) भिंड
C) छिन्दवाड़ा
D) शाहडोल

View Answer