Question :

कर्क रेखा प्रदेश के कितने जिलों से गुजरती है?


A) 10
B) 11
C) 12
D) 13

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के लगभग बीचों-बीच से कर्क रेखा-रतलाम उज्जैन, शाजापुर, भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया एवं शहडोल सहित 10 जिलों से गुजरती है।


Related Questions - 1


ओंकारेश्वर प्रसिद्ध है क्योकि यहाँ स्थित है-


A) महादेव मन्दिर
B) सिद्धनाथ मन्दिर
C) शंकराचार्य की गुफाएँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा नदी समूह कौन सा है?


A) नर्मदा, चम्बल, सोन
B) नर्मदा, सोन, बेतवा
C) चम्बल, ताप्ती, कालीसिंध
D) बेतवा, सोन, ताप्ती

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुड़प्पा क्रम की चट्टानें कहाँ पायी जाती हैं?


A) बिजावर
B) पन्ना
C) छतरपुर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer