Question :

निम्न में से किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) क्षिप्रा
D) चम्बल

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की नदियाँ तथा उनके उपनाम -

 

 नदियाँ उपनाम
 1. नर्मदा  प्रदेश की जीवन रेखा
 2. बेतवा  मध्यप्रदेश की गंगा
 3. क्षिप्रा  मालवा की गंगा
 4. चम्बल  दस्युओं की शरणस्थली

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा में असमानता का प्रमुख कारण है-


A) राज्य की भौतिक बनावट
B) वनों का असमान वितरण
C) समुद्र तल से ऊंचाई
D) समुद्र तट से दूरी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 3


आदिवासी क्षेत्रों में विशेषतः जनजातियों में शिक्षा का प्रसार योजना उद्देश्य से निम्नलिखित कौन-सी योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई है?


A) शंखनाद योजना
B) मधुवन योजना
C) पवनपुत्र योजना
D) कल्पवृक्ष योजना

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एन एच डी सी) द्वारा राज्य के किस जिले में 100 मेगावॉट की पवन कर्जा इकाई लगाई जाएगी?


A) बैतुल
B) शाजापुर
C) शिवपुरी
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य की कौन-सी जयन्ती पर बारहसिंगा को राज्य पशु तथा दूधराज (शाह बुलबुल) को राज्य पक्षी घोषित किया गया?


A) हीरक जयन्ती
B) स्वर्ण जयन्ती
C) रजत जयन्ती
D) ताम्र जयन्ती

View Answer