Question :

निम्न में से किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) क्षिप्रा
D) चम्बल

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की नदियाँ तथा उनके उपनाम -

 

 नदियाँ उपनाम
 1. नर्मदा  प्रदेश की जीवन रेखा
 2. बेतवा  मध्यप्रदेश की गंगा
 3. क्षिप्रा  मालवा की गंगा
 4. चम्बल  दस्युओं की शरणस्थली

Related Questions - 1


वर्तमान में मध्यप्रदेश का जनसंख्या एवं क्षेत्रफल में सबसे छोटा सम्भाग कौन-सा है?


A) चम्बल
B) मन्दसौर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है?


A) 11.8 प्रतिशत
B) 12.30 प्रतिशत
C) 33 प्रतिशत
D) 38 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?


A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल

View Answer

Related Questions - 4


‘जहाँगीर जस चंद्रिका’ किसकी रचना है?


A) केशवदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) पद्माकर

View Answer

Related Questions - 5


उड़ीसा के तूफानग्रस्त क्षेत्र के किस जिले को मध्यप्रदेश सरकार ने गोद लिया?


A) जाजपुर
B) कटक
C) झारसुगड़ा
D) बालासोर

View Answer