Question :

नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में कितने किलोमीटर में बहती है?


A) 1312 किमी.
B) 1077 किमी.
C) 1088 किमी.
D) 1210 किमी.

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी अमरकंटक से निकलकर खम्भात की खाड़ी में गिरने तक कुल 1312 किमी. की दूरी तय करती है, जिसमें वह मध्यप्रदेश में 1077 किलोमीटर बहती है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश से कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है?


A) 14
B) 15
C) 16
D) 17

View Answer

Related Questions - 2


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?


A) दीनदयाल समर्थ योजना
B) दीनदयाल रोजगार योजना
C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
D) अयोध्या योजना

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश पाठ्य-पुस्तक निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1966
B) 1968
C) 1970
D) 1972

View Answer