Question :
A) बेतवा
B) थॉवर
C) पेंच
D) बेनगंगा
Answer : A
माता टीला बाँध किस नदी पर निर्मित है?
A) बेतवा
B) थॉवर
C) पेंच
D) बेनगंगा
Answer : A
Description :
माता टीला बाँध को राजघाट परियोजना तथा रानी लक्ष्मी बाई सागर परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। यह बाँध मध्यप्रदेश की बेतवा नदी पर निर्मित किया गया है। यह मध्यप्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है। जिसमें ललितपुर में बांध का निर्माण किया गया है जिससे मध्यप्रदेश की 1.30 लाख तथा उत्तर प्रदेश की 1.90 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जा सकेगी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित नदियों को उनके अवसान स्थलों से मिलाइये?
नदियाँ | अवसान स्थल |
(A) ताप्ती | (1) चम्बल |
(B) कुनू | (2) नर्मदा |
(C) बेतवा | (3) अरब सागर |
(D) गार | (4) यमुना |
कूट : A, B, C, D
A) 4, 3, 2, 1
B) 2, 3, 4, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 2, 3, 4
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा असंगत है-
A) सीमा भण्डारी - बैडमिंटन
B) शाश्वत पटेल - हॉकी
C) शबाना कुरेशी - हैण्डबॉल
D) सुप्रीम कौर - बास्केटबॉल
Related Questions - 3
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश की दशकीय वृद्धि (2001- 2011) की दर कितनी रही?
A) 20.30 प्रतिशत
B) 21.34 प्रतिशत
C) 22.44 प्रतिशत
D) 23.56 प्रतिशत
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के वर्तमान योजना मंडल के अध्यक्ष कौन हैं?
A) शिवराजसिंह चौहान
B) सोमपाल शास्त्री
C) प्रदीप जोशी
D) राघव जी
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश विधानसभा का अधिवेशन कौन बुलाता है?
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) विधानसभा अध्यक्ष
D) विपक्ष का नेता