माता टीला बाँध किस नदी पर निर्मित है?
A) बेतवा
B) थॉवर
C) पेंच
D) बेनगंगा
Answer : A
Description :
माता टीला बाँध को राजघाट परियोजना तथा रानी लक्ष्मी बाई सागर परियोजना के नाम से भी जाना जाता है। यह बाँध मध्यप्रदेश की बेतवा नदी पर निर्मित किया गया है। यह मध्यप्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है। जिसमें ललितपुर में बांध का निर्माण किया गया है जिससे मध्यप्रदेश की 1.30 लाख तथा उत्तर प्रदेश की 1.90 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जा सकेगी।
Related Questions - 1
देश में पहला कार्गों हवाई अड्डा मध्यप्रदेश में कहाँ विकसित किये जाने की योजना है?
A) शहडोल
B) डबरा
C) दमोह
D) दतिया
Related Questions - 2
सही सुमेलित कीजिए :
A) सिलिमेनाइट- रीवा
B) टिन- गोविन्दपुर
C) एस्बेस्टॉस- झाबुआ
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः
जिलों के नाम | क्रम संख्या |
(अ) मंदसौर | (1) 1 |
(ब) भिंड | (2) 3 |
(स) दतिया | (3) 2 |
(द) शाजापुर | (4) 4 |
(य) मुरैना | (5) 5 |
कूटः
A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4
Related Questions - 4
वन स्थिति रिपोर्ट-2011 के अनुसार देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में हैं?
A) छत्तीसगढ़
B) मध्यप्रदेश
C) अरुणाचल प्रदेश
D) आंध्रप्रदेश
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश सरकार ने निम्न में से किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया है?
A) पारसी
B) सिक्ख
C) जैन
D) यहूदी