Question :

केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य पार्क बनाये जाने की घोषणा में मध्यप्रदेश के कितने स्थान (जिले) शामिल है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Answer : B

Description :


केन्द्र के खाद्य पार्क की घोषणा में मध्यप्रदेश के 6 स्थान (जिले) क्रमशः मंदसौर, खरगौन, होशंगाबाद, छिंदवाडा, मण्डला एवं भिण्ड जिले के स्थानों को चयनित किया गया है।


Related Questions - 1


नवगठित तहसीलों को उनके जिले के साथ सही सुमेलित जोड़े को चुनिए-


A) शामगढ़ - मंदसौर
B) आठनेर - बैतूल
C) रैपुरा - पन्ना
D) उपर्युक्त सभी सुमेलित हैं

View Answer

Related Questions - 2


‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?


A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007

View Answer

Related Questions - 3


‘सेलिंग स्कूल’ खोलने में निम्न में से किसका सहयोग रहा है?


A) भारतीय नौसेना
B) भारतीय वायु सेना
C) भारतीय थल सेना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


 निम्नलिखित में से कौन सी नदी मध्य प्रदेश में नहीं बहती है?


A) महानदी
B) नर्मदा
C) ताप्ती
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?


A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर

View Answer