Question :

केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य पार्क बनाये जाने की घोषणा में मध्यप्रदेश के कितने स्थान (जिले) शामिल है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Answer : B

Description :


केन्द्र के खाद्य पार्क की घोषणा में मध्यप्रदेश के 6 स्थान (जिले) क्रमशः मंदसौर, खरगौन, होशंगाबाद, छिंदवाडा, मण्डला एवं भिण्ड जिले के स्थानों को चयनित किया गया है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. धुआँधार  1. मंदिर
 B. शिवपुरी  2. जल प्रपात
 C. खजुराहो  3. राष्ट्रीय उद्यान
 D. साँची  4. स्तूप

 

कूटः (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 4 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 1 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 2


सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?


A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील

View Answer

Related Questions - 3


सोन नदी का उद्गम स्थल है-


A) जबलपुर
B) अमरकण्टक
C) जनापाव
D) मुल्ताई

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ऐसा कौन-सा मंदिर है, जिसके पट वर्ष में सिर्फ एक बार खुलते हैं?


A) गोपाल जी का मंदिर
B) गौरी सोमनाथ का मंदिर
C) चतुर्भुज का मंदिर
D) नागचन्द्रेश्वर का मंदिर

View Answer