Question :

मध्यप्रदेश में कोल जनजाति निम्नलिखित किस जिला समूह में निवास करती है?


A) रीवा, सीधी, सतना
B) मण्डला, बालाघाट, बैतुल
C) झाबुआ, धार, खरगौन
D) दतिया, उज्जैन, मुरैना

Answer : A

Description :


मुण्डा समूह से संबंधित मध्यप्रदेश की कोल जनजाति मुख्यतः प्रदेश के रीवा, सीधी, शहडोल, सतना एवं जबलपुर में निवास करती है।


Related Questions - 1


मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) बस्तर
B) मंडला
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 3


भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन किया है?


A) हिमाचल प्रदेश
B) केरल
C) मध्यप्रदेश
D) आन्ध्रप्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


पंजाब मेल हत्याकाण्ड में शामिल क्रांतिकारी कौन थे?


A) यशवंत
B) देवनारायण
C) दलपत राव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


स्लेट पेन्सिल कहाँ बनती है?


A) मन्दसौर में
B) नीमच में
C) अमलाई में
D) उमरिया में

View Answer