Question :

मध्यप्रदेश के किस शहर में देश का प्रथम ‘सेलिंगस्कूल’ की स्थापना की गई है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) उज्जैन
D) मण्डला

Answer : B

Description :


सितम्बर, 2006 में प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बड़ी झील के जल-क्रीड़ा केन्द्र पर देश का पहला ‘सेलिंग स्कूल’ की स्थापना की गई है।


Related Questions - 1


हरिशंकर परसाई ने कौन-सी साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन किया?


A) कल्पना
B) वसुधा
C) प्रभा
D) विकल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर सूखा बन्दरगाह स्थापित किया जायेगा?


A) सुखलिया
B) माँगलिया
C) रतलाम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?


A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में असत्य युग्म बताइए-


A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन

View Answer