Question :

असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

Answer : A

Description :


सल्फ्युरिक एसिड का उत्पादन नागदा और कुम्हारी में किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कोल जनजाति निम्नलिखित किस जिला समूह में निवास करती है?


A) रीवा, सीधी, सतना
B) मण्डला, बालाघाट, बैतुल
C) झाबुआ, धार, खरगौन
D) दतिया, उज्जैन, मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है?


A) कुमारसंभवम्
B) शाकुंतलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश सरकार ने ‘स्वास्थ्य संवाद’ पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें एक राष्ट्रीय स्तर का है जिसकी राशि है-


A) 50 हजार रु
B) 1 लाख रु
C) 1 लाख 25 हजार
D) 2 लाख

View Answer

Related Questions - 4


तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?


A) आदिवासी कला
B) लोककला
C) पारम्परिक कला
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा बचाओं आन्दोलन किस बाँध की ऊँचाई बढाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?


A) इंदिरा सागर (मध्यप्रदेश)
B) ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश)
C) सरदार सरोवर (गुजरात)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer