Question :
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
Description :
भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।
Related Questions - 1
जॉर्ज कैसल नामक एक भव्य भवन निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के महलों एवं उनकी स्थिति से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें।
महल स्थान
A) मोती महल - ग्वालियर
B) बादल महल - रायसेन
C) दाई का महल - दतिया
D) मोती महल - मण्डला
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?
A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ
Related Questions - 4
भेड़ाघाट में गौरीशंकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया?
A) होल्कर
B) कलचुरि
C) परमार
D) चन्देल
Related Questions - 5
निम्न में असत्य बताइए-
A) चन्देरी किला - गुना
B) बाँधवगढ़ दुर्ग - उमरिया
C) गूजरी महल - ग्वालियर
D) असीरगढ़ किला - खरगौन