Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का राज्य पक्षी है-


A) मोर
B) नीलकण्ठ
C) दूधराज
D) बटेर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के जिलों में जनगणना का कार्य करवाने के लिए उत्तरदायी है-


A) जिलाधीश
B) कमिश्नर (आयुक्त)
C) पटवारी
D) तहसीलदार

View Answer

Related Questions - 3


झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का दाहसंस्कार कहाँ किया गया था?


A) ग्वालियर में
B) झाँसी में
C) कालपी में
D) कानपुर में

View Answer

Related Questions - 4


कालिदास सम्मान किस विभाग द्वारा दिया जाता है?


A) मानव संसाधन
B) खेल मंत्रालय
C) संस्कृति मंत्रालय
D) कृषि मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 5


सिंगरौली जिला किस तिथि को विधिवत् स्थापित किया गया?


A) 17 मई, 2008
B) 15 अप्रैल, 2008
C) 24 मई, 2008
D) 27 मई, 2008

View Answer