Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।


Related Questions - 1


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 2


भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) पचमढ़ी
B) भोपाल
C) सतना
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में जैव मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहाँ है?


A) बांधवगढ़
B) शिवपुरी
C) पचमढ़ी
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित समाचार-पत्र एवं उनके प्रकाशन केंद्र् का कौन सा युग्म सही नहीं है?


A) नवीन दुनिया - जबलपुर
B) दैनिक भास्कर - ग्वालियर
C) विक्रम दर्शन - उज्जैन
D) नई विधा – वीर संतरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश में वह कौन-सा स्थान है जहाँ ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?  


A) बावनगजा
B) पावागिरि
C) चित्रकूट
D) पीताम्बरा पीठ

View Answer