Question :
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
Description :
भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की नई पर्यटन नीति के अंतर्गत निम्नलिखित किस स्थल को धार्मिक पर्यटन के रुप में मान्यता प्रदान की गई है?
A) उज्जैन, महेश्वर
B) ओंकारेश्वर, साँची
C) ओरछा, अमरकंटक
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का निम्न में कौन-सा खेल पुरस्कार नहीं है?
A) विक्रम
B) एकलव्य
C) विश्वामित्र
D) वागेश्वरी
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश के बीना से राजस्थान के कोटा जाने वाले रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ?
A) 1867
B) 1890
C) 1895
D) 1905
Related Questions - 4
रीवा एवं नीमच में सूर्योदय से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) रीवा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) नीमच में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) रीवा में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा
D) नीमच में सूर्योदय 1/2 घंटे पहले होगा।
Related Questions - 5
निम्नलिखित समाचार-पत्र तथा उनके प्रकाशन स्थान से संबंधित गलत जोड़ा बताइए?
A) अंजाम - दतिया
B) अमृत मंथन-देवास
C) दैनिक जनार्दन - इंदौर
D) कर्त्तव्य - दमोह