Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।

Related Questions - 1


भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड की स्थापना मध्यप्रदेश के किस नगर में की गई है?


A) मुलताई
B) ओंकारेश्वर
C) भोपाल
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


पूर्व में मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी वाला सीधी जिला के स्थान पर अब यह खिताब निम्नलिखित किस जिले को मिल गया है?


A) सिंगरौली
B) उमरिया
C) खरगौन
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र का प्रथम पत्रकारिता महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) जबलपुर
B) छतरपुर
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लता मंगेशकर सम्मान सुगम संगीत के लिए दिया जाता है यह कितनी धनराशि का है? 


A) 50 हजार
B) 1 लाख
C) 2 लाख
D) 3 लाख

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस दुर्ग में लक्ष्मी नारायण का मंदिर है?


A) बाँधोगढ़
B) ग्वालियर
C) ओरछा
D) मंदसौर का किला

View Answer

Sponsored Ad