Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी कहाँ स्थित है?


A) कटनी में
B) दमोह में
C) खण्डवा में
D) सागर में

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति है-


A) 21°6' उत्तरी अक्षांश से 26°30 उत्तरी अक्षांश
B) 74°9' पूर्वी देशांतर से 81°48' पूर्वी देशांतर
C) उपर्युक्त (A) और (B)
D) केवल (A) सही है।

View Answer

Related Questions - 3


‘नहर सिंचाई’ किस राज्य में ज्यादा प्रचलित है?


A) मध्य प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) आन्ध्र प्रदेश
D) नगालैण्ड

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में मानसिक चिकित्सालय स्थित है?


A) जबलपुर
B) दतिया
C) ग्वालियर
D) मंदसौर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी योग नीति कब घोषित की?  


A) जनवरी, 2004
B) मार्च, 2005
C) सितम्बर, 2006
D) जनवरी, 2007

View Answer