Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 के अंतिम जनगणना के आँकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला महिला साक्षरता के मामले में प्रथम स्थान पर है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) इन्दौर
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन छाँटिए-


A) बाला साहेब पूँछ वाले स्मृति संगीत समारोह - ग्वालियर
B) अटल बिहारी लोक प्रशासन संस्थान - भोपाल
C) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन - ग्वालियर
D) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी - इंदौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन कब किया गया?


A) मई, 1993
B) जुलाई, 1994
C) जनवरी, 1995
D) अप्रैल, 1996

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रपति द्वारा 1993 में मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत जारी किया गया था?


A) अनुच्छेद 123
B) अनुच्छेद 124
C) अनुच्छेद 125
D) अनुच्छेद 127

View Answer