Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस स्थान पर विद्युत उत्पादन हेतु 500 मेगावॉट की इकाई है?


A) बीरसिंहपुर
B) सारणी
C) चचाई
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 2


पण्डित कार्तिकराम निम्नलिखित किस कला के लिए विख्यात् हैं?


A) कथक नृत्य
B) ख्याल गायन
C) सारंगी वादन
D) चित्रकला

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा जिला प्रदेश का 50वाँ जिला बना?


A) सिंगरौली
B) अलीराजपुर
C) गरोठ
D) गंजबासौदा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की जनसंख्या नीति किस तिथि को घोषित की गई?


A) 11 मई, 2000
B) 11 मार्च, 2000
C) 15 मार्च, 2001
D) 15 मार्च, 2001

View Answer

Related Questions - 5


भगवान रजनीश का जन्म कहाँ हुआ?


A) शाजापुर
B) राजगढ़
C) जबलपुर
D) शिवपुरी

View Answer