Question :
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
Description :
भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।
Related Questions - 1
केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को कृषि संबंधी कार्य के लिए विशेष क्षेत्र का दर्जा दिया है?
A) बुंदेलखंड क्षेत्र
B) बघेलखंड क्षेत्र
C) रीवा-पन्ना क्षेत्र
D) मालवा क्षेत्र
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में ‘इज्तिमा’ नामक वार्षिक समागम कहाँ होता है?
A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) शहडोल
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश शासन ने राज्य के भोपाल स्थित सचिवालय और जिलाधिकारियों के कार्यालयों में माह में कम से कम कितनी बार राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गान अनिवार्य कर दिया है?
A) एक बार
B) दो बार
C) चार बार
D) पाँच बार
Related Questions - 4
आर.सी.वी.पी. नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी किस शहर मे स्थित है?
A) जबलपुर
B) मसूरी
C) मुंबई
D) भोपाल