Question :
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-
A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Answer : D
Description :
भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।
Related Questions - 1
निर्धन मुस्लिम परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए मध्यप्रदेश में कौन-सी योजना शुरू की गई है?
A) रजिया सुल्तान योजना
B) बाबा यूसुफ योजना
C) मुख्यमंत्री निकाह योजना
D) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
Related Questions - 2
हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबीरेट्री कहाँ स्थित है?
A) करनाल
B) भोपाल
C) लखनऊ
D) हैदराबाद
Related Questions - 3
निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :
विद्युत केन्द्र | स्थल |
A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र | 1. अनूपपुर |
B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र | 2. पाथरखेड़ा |
C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र | 3. बैढ़न |
D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र | 4. छिंदवाड़ा |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी हैं-
A) सैयद जलालुद्दीन
B) लक्ष्मण शंकर, रुप सिंह
C) असलम शेर खाँ, समीर दाद
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?
A) बालाघाट, सिवनी
B) झाबुआ, रतलाम
C) रायसेन, विदिशा
D) हरदा, बडवानी