Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।


Related Questions - 1


कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में योगदान हेतु प्रदान किया जाता है?


A) कला
B) समाज सेवा
C) चिकित्सा
D) शिक्षा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौन सी जनजाति जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी है?


A) सहरिया
B) भील
C) कोल
D) भारिया

View Answer

Related Questions - 5


भीमबेटका की गुफाएँ किस जिले में स्थित हैं?


A) राजगढ़
B) रायसेन
C) सीहोर
D) मन्दसौर

View Answer