Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।


Related Questions - 1


उदयचंद्र कहाँ के शहीद थे?


A) मण्डला
B) छतरपुर
C) मंदसौर
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में जिप्सम कहाँ पाया जाता है?


A) छतरपुर
B) टीकमगढ़ में
C) रीवा में
D) गुना में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर अंगूर अनुसंधान केन्द्र बनाया जायेगा?


A) झाबुआ
B) रतलाम
C) बड़वानी
D) डिन्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 46

View Answer