Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ की पहली हितग्राही बनने का गौरव किसे मिला?


A) लक्षिता जैन
B) गार्गी जैन
C) सुहासिनी जैन
D) सरोज सोनकर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी एवं संस्कृति परिषद् का वर्ष 2009 का वीरसिंह देव पुरस्कार किसे प्रदान करने की घोषणा 23 दिसंबर, 2011 को की गई?


A) डॉ. नामवर सिंह
B) डॉ. विजय
C) डॉ. केदारनाथ सिंह
D) राजेन्द्र यादव

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सड़कों का सर्वाधिक घनत्व किस जिले का है?


A) सतना
B) पन्ना
C) सीधी
D) छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 4


वन अनुसंधान संस्थान देहरादून का क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश के किस स्थान पर है?


A) शहडोल
B) जबलपुर
C) सीधी
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय खनिज नीति के अनुसरण में मध्यप्रदेश खनिज नीति कब घोषित हुई है?


A) 1990
B) 1995
C) 2001
D) 2002

View Answer