Question :

भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

Answer : D

Description :


भौगोलिक संरचना के अनुसार, मध्यप्रदेश को सात प्राकृतिक भागों में बाँटा गया है। इसके अनुसार नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी स्थित है। प्रदेश का मध्य उच्च प्रदेश गंगा के बेसिन का भाग है तथा पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसिन का भाग है।


Related Questions - 1


‘गुलाबी’ उर्दू का ख्यात्नाम रचनाकार कौन हैं?


A) मुल्ला रमूजी
B) जॉनिसार अख्तर
C) सलीम-जावेद
D) बी.सी.माहौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कितनी जनपद पंचायतें हैं?


A) 309
B) 311
C) 313
D) 327

View Answer

Related Questions - 3


चिपको आन्दोलन से संबंधित हैं-


A) बाबा आम्टे
B) सुन्दरलाल बहुगुणा
C) एच.एन. बहुगुणा
D) जयप्रकाश नारायण

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का कौन सा पुरस्कार/सम्मान अब केवल पुरुषों को दिया जाता है?


A) कालिदास सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) शिखर सम्मान

View Answer

Related Questions - 5


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer