Question :

त्रिपुरी किस वंश की राजधानी थी?


A) सातवाहन
B) तोमर
C) कलचुरी
D) गौंड

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के जबलपुर के पास त्रिपुरी (तेवर) कलचुरी वंश की राजधानी रही है। कलचुरी वंश के संस्थापक कोकल्ल माने जाते हैं।


Related Questions - 1


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है:


A) कस्तूरबा (इन्दौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (मुरैना)
D) मनासा (मन्दसौर)

View Answer

Related Questions - 3


भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र-


A) असम में है
B) उत्तर प्रदेश में है
C) उत्तर प्रदेश में है
D) अरुणाचल प्रदेश में है

View Answer

Related Questions - 4


तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के कुल कितने महाविद्यालय शामिल किए गए हैं?


A) 2
B) 4
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का नया विधान सभा भवन किस नाम से जाना जाता है?


A) राजीव गांधी विधान सभा भवन
B) मध्यप्रदेश विधान सभा भवन
C) अशोक भवन
D) इंदिरा गांधी विधान सभा भवन

View Answer