Question :

मध्यप्रदेश के किस संगीतकार ने फिल्म ‘बैजू बावरा’ में संगीत दिया था?


A) शंकर राव
B) आमिर अली खाँ
C) कुमार गंधर्व
D) ओ. पी. नैय्यर

Answer : B

Description :


उस्ताद आमिर अली खाँ ने प्रसिद्ध फिल्म ‘बैजू बावरा’ के अतिरिक्त ‘झनक-झनक पायल बाजे, गूँज उठीं शहनाई’ में भी अपना संगीत दिया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में छिछली काली मिट्टी कितने प्रतिशत भाग पर पायी जाती है?


A) 3.5 प्रतिशत
B) 5.8 प्रतिशत
C) 7.1 प्रतिशत
D) 8.5 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किलों/दुर्ग के संबंध में असत्य कथन को चुनिए?


A) धार का किला मोहम्मद तुगलक ने दक्षिण विजय पर बनवाया
B) असीरगढ़ के किले का निर्माण आसा नामक अहीर राजा ने कराया
C) चंदेरी का किला प्रतिहार शासक कीर्तिपाल ने बनवाया
D) गिन्नौरगढ़ का किला राजबसंती द्वारा बनवाया गया

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मैंगनीज के उत्पादक जिले हैं-


A) सतना-रीवा
B) पन्ना-टीकमगढ़
C) बालाघाट-छिन्दवाड़ा
D) नीमच-मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?


A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर

View Answer